11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धड़क 2 से लेकर एनिमल पार्क तक… तृप्ति डिमरी की इन अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट फटाफट जान लें

Tripti Dimri Upcoming Films: अगर आप भी तृप्ति डिमरी के फैन हैं और उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं, तो आज हम आपको उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए आप अभी से शेड्यूल फिक्स कर सकते हैं.

Tripti Dimri Upcoming Films: एनिमल से अपना फेम बनाने वाली, एक्ट्रेस से नेशनल क्रश बनने वाली, बुलबुल से गलत के खिलाफ आवाज उठाने वाली एक्ट्रेस की आज हम बात करेंगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं, तृप्ति डिमरी की. तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए काफी चर्चा में रहती हैं. ऐसे में आज हम बात करेंगे कि आखिर कौन-कौन सी अपकमिंग फिल्मों में तृप्ति अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतने आ रही हैं.

धड़क 2

जानवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म धड़क साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में हम इन दोनों की जाति की अधूरी प्रेम कहानी देखने को मिली थी और 5 साल बाद करण जौहर ने इसके सीक्वल यानी धड़क 2 के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. इस अपकमिंग फिल्म को शाजिया इकबाल डायरेक्ट करेंगी. दरअसल, करण जौहर ने इस फिल्म की घोषणा एक वीडियो रिलीज करते हुए की, जिसमें लिखा था- “यह कहानी है थोड़ी अलग क्योंकि एक था राजा, एक थी रानी, जात अलग थी…खत्म कहानी.” धड़क 2 में हमें सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

भूल भुलैया 3

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया की घोषणा कर दी गई है. यह फिल्म साल 2024 में दिवाली पर रिलीज होगी. इस फिल्म में विद्या बालन और रूह बाबा का जलवा देखने को मिलेगा. लेकिन इन सबसे खास बात यह भी है कि भूल भुलैया में हमें ग्लैमरस तृप्ति डिमरी भी नजर आने वाली हैं.

बैड न्यूज

तृप्ति डिमरी जल्द ही विकी कौशल के साथ फिल्म बैड न्यूज में भी नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसे गुड न्यूज के मेकर्स ने तैयार किया है

एनिमल पार्क

साल 2023 में आई एनिमल में तृप्ति डिमरी के किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. उनके बोल्ड सींस दर्शकों को इतने पसंद आए थे कि इन्हें नेशनल क्रश का टैग दे दिया. फिल्म की आखिर में ही हमने देख लिया था कि इसका सीक्वल बनने वाला है. अब ऐसे में दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि एक बार फिर तृप्ति डिमरी एनिमल में नजर आएंगी.

Also Read Mr And Mrs Mahi Advance Booking: 99 रुपये में मिलेगा राजकुमार राव की फिल्म का टिकट, ओपनिंग डे पर करेगी धुआंधार कमाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें