28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली भारत की टॉप 10 फिल्में, इनका रिकॉर्ड आज भी है दर्ज, जानें किस OTT पर देखें ये मूवीज

किसी भी फिल्म की कामयाबी उसकी कमाई से देखी जाती है. ये देखा जाता है कि बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने कितनी कमाई की. आज हम आपको हिंदी की उन मूवीज के बारे में बताएंगे, जिनकी कमाई का रिकॉर्ड आज भी दर्ज है.

बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आमिर खान की फिल्म दंगल है. इस फिल्म ने दुनियाभर में कुल 1924.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म फार्मर रेसलर महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों के जीवनी के ऊपर बनी थी. ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

Bahubali
Bahubali

बाहुबली 2: द कन्क्लूजन का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है. साल 2017 में आई फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने दुनियाभर में 1742.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस मूवी के विजुअल इफेक्ट्स ने लोगों को हैरान कर दिया था. इसे आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Rrr
Rrr

आरआरआर भी एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कुल कमाई 1250.9 करोड़ रुपये है. फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. ये आपको डिज्नी+हॉटस्टार पर मिल जाएगा.

Kgf
Kgf

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म केजीएफ 2022 में सिनेमाघरों में आई थी. एक्टर यश की फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 की कुल कमाई 1207.9 करोड़ रुपये है. ये आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर मिल जाएगा.

Jawan
Jawan

शाहरुख खान की फिल्म जवान ज्यादा कमाई के मामले में पांचवें नंबर पर है. यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अब तक 1167.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसे आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Pathaan
Pathaan

साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1050.3 करोड़ रुपये की कमाई की है. शाहरुख की एक ही साल में 2 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है. ये आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी.

Animal
Animal

साल 2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने आते ही धमाल मचा दिया. फिल्म के कुछ सींस को लेकर विवाद भी हुआ. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 908.6 करोड़ की कमाई की है. आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकते हैं.

Bajrangi Bhaijaan
Bajrangi bhaijaan

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 858.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया था. इसे आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Secret Superstar
Secret superstar

साल 2017 में आई आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 830.8 करोड़ रुपये कमाए हैं‌. आप इसे नेटफ्लिक्स पर घर बैठे देख सकते हैं.

Pk
Pk

पीके साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आमिर खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म पीके ने 742.3 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था.

Ghajini: आमिर नहीं बल्कि सलमान खान बनते ‘गजनी’, इस वजह भाईजान को नहीं किया गया कास्ट

 Bigg Boss OTT 3: क्या सलमान खान नहीं करेंगे ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को होस्ट, जानें क्या कहती है लेटेस्ट रिपोर्ट

रिपोर्ट- रिया दुबे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें