11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tom and Jerry के निर्देशक Gene Deitch का निधन, प्राग में ली अंतिम सांस

Gene Deitch passes away : फेवरिट कार्टून कैरक्टर्स 'टॉम एंड जेरी' (tom and jerry) और 'पॉपआई' (popeye) से दुनियाभर को रूबरू करानेवाले ऑस्कर विजेता जीन डिच (Gene Deitch) का निधन हो गया है. वह बेहतरीन फिल्‍म डायरेक्‍टर, शानदार एनिमेटर और प्रोड्यूसर थे.

फेवरिट कार्टून कैरक्टर्स ‘टॉम एंड जेरी’ (tom and jerry) और ‘पॉपआई’ (popeye) से दुनियाभर को रूबरू करानेवाले ऑस्कर विजेता जीन डिच (Gene Deitch) का निधन हो गया है. वह बेहतरीन फिल्‍म डायरेक्‍टर, शानदार एनिमेटर और प्रोड्यूसर थे. उन्‍हें मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स ‘टॉम एंड जेरी’ की वजह से सबसे ज्यादा पहचान मिली.

जीन डिच बुढ़ापे से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. वह 95 साल के थे और प्राग स्थित अपार्टमेंट में उनका निधन हुआ. बता दें कि जीन डिच को साल 1960 में अपनी ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म ‘मुनरो’ के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. ऐनिमेशन के क्षेत्र के उन्‍होंने अपना लोहा मनवाया था.

उनके निधन से एनिमेशन और फिल्‍म इंडस्‍ट्री को भारी क्षति हुई हैं. लोग लगातार उन्‍हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं. अभिनेता विक्‍की कौशल ने अपने इंस्‍टा स्‍टोरी पर लिखा,”हमारे बचपन को इतना अद्भुत बनाने के लिए धन्यवाद!”

डिच का जन्म शिकागो में 8 अगस्त 1924 को हुआ था. दुनिया को अपने एनिमेशन से हैरान करनेवाले जीन पहले अमेरिकी सेना से जुड़े हुए थे. नॉर्थ अमेरिकी सेना में काम करने के दौरान उन्होंने कई पायलट्स को ट्रेनिंग भी दी थी. उन्‍होंने सेना के लिए ड्राफ्टमैन का काम किया. हालांकि उनकी तबीयत ज्‍यादातर खराब रहती थी. जिस वजह से उन्हें सेना से 1944 में हटा दिया गया.

Also Read: Eros International और हॉलीवुड से STX Entertainment अब एक साथ मिलकर करेंगे ग्लोबल कंटेंट का निर्माण

इसके बाद वह प्राग आकर बस गये. सेना से हटाये जाने के बाद उन्‍होंने एनिमेशन में हाथ आजमाया. वे सबसे पहले एनिमेटेड स्टूडियो यूनाइटेड प्रोडक्शन ऑफ अमेरिका के साथ जुड़े और बाद में टैरीटून्स के क्रिएटिव डायरेक्टर बन गए. उन्‍होंने इस दौरान भी कई कार्टून करेक्‍टर्स बनाये.

हालांकि उन्‍हें असली पहचान टॉम एंड जैरी जैसी एनिमेटेड हिट सीरीज से मिली. उन्होंने टॉम एंड जैरी के कुल 13 एपिसोड बनाए थे. टॉम एंड जैरी और पॉपआई ने उन्‍हें नयी ऊंचाई पर पहुंचा दिया. इसके अलावा उन्होंने टॉम टैरिफिक सीरीज और सिडनीज फैमिली ट्री भी बनाए थे.

क्‍या है टॉम एंड जैरी की कहानी

‘टॉम एंड जैरी’ ऐसे कार्टून करेक्‍टर्स है लगभग सभी उम्र के लोगों को पसंद आता है. इसकी कहानी मुख्यत: चूहे और बिल्ली की लड़ाई से प्रेरित है. टॉम एक बिल्ली है और जैरी एक चूहा. दोनों एक दूसरे के जान दुश्मन हैं और एकदूसरे को मुश्किल में धकेलने के लिए दोनों नये-नये हथकंडे अपनाते हैं. दोनों एक दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर सकते लेकिन एक दूसरे से लड़े बिना भी रह भी नहीं सकते. इस कार्टून में नफरत और प्यार काखूबसूरत रिश्ता दिखाने की कोशिश की गई है. खास बात यह है कि यह डायलॉग नहीं सिर्फ म्‍यूजिक पर चलता है. लेकिन दोनों को देखकर आपके चेहरे पर हंसी आ ही जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें