13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC: तनुज महाशब्दे को ऐसे मिला था ‘अय्यर’ का रोल, जेठालाल बने थे वजह

taarak mehta ka ooltah chashmah tanuj mahashabde aka iyer unknown facts: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले एक दशक से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो का हर किरदार शानदार है. दिलीप जोशी (जेठालाल) और दिशा वकानी (दयाबेन) से लेकर मुनमुन दत्ता (बबीता) तक दर्शक सभी को बेहद पसंद करते हैं. शो में अय्यर की भूमिका निभा रहे तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) भी अपने स्‍टाइल से लोगो को दिल जीतते आ रहे हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले एक दशक से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो का हर किरदार शानदार है. दिलीप जोशी (जेठालाल) और दिशा वकानी (दयाबेन) से लेकर मुनमुन दत्ता (बबीता) तक दर्शक सभी को बेहद पसंद करते हैं. शो में अय्यर की भूमिका निभा रहे तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) भी अपने स्‍टाइल से लोगो को दिल जीतते आ रहे हैं. उनकी और जेठालाल की नोक झोंक फैंस को खूब भाती हैं.

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि तनुज महाशब्दे तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा नहीं थे. बल्कि वह शो के लेखकों में से एक थे. इसके अलावा वह मूल रूप से महाराष्ट्रियन हैं, न कि दक्षिण भारतीय. कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, शूटिंग के दौरान जब तनुज एक्‍ट्रेस मुनमुन दत्ता के साथ बात कर रहे थे और तब दिलीप जोशी ने तनुज और मुनमुन को शो में पति-पत्नी के रूप में कास्ट करने का सुझाव दिया.

तनुज महाशब्दे के फैंस के लिए यह वाकई काफी हैरान करनेवाली बात है कि, शो में जो एक लेखक के रूप में शामिल हुए, वह वर्षों से शो में एक शानदार अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं. शो में तनुज महाशब्दे ने कृष्णन अय्यर का किरदार निभाया है जो बबीता का पति है.

Also Read: TMKOC: असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश हैं ‘माधवी भाभी’, कुछ ऐसी है लाइफस्टाइल

एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्‍होंने अपने किरदार के बारे में कहा था कि साउथ इंडियन लहजे में बात करते हुए उन्‍हें इतनी आदत हो चुकी है कि वह घर पर भी ऐसे ही बात करते हैं. जब उन्‍हें यह रोल ऑफर किया गया था तो तनुज महाशब्दे ने दक्षिण भारतीय रहन-सहन, उनके बोलने के तरीके और आदतों को गहराई से अध्‍ययन किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तनुज महाशब्दे का जन्‍म मध्‍यप्रदेश के देवास में हुआ था. उन्‍होंने यहीं से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. वह भारती विद्या भवन कला केंद्र में नाटक किया करते थे. उन्‍होंने इंदौर में थियेटर में भी काम किया है. उनका कहना है कि थियेटर करने से कॉन्फिडेंस आता है और फिर इंसान किसी भी रोल को कर पाता है. इसके बाद उन्‍होंने मुंबई की ओर रुख किया.

बता दें कि, तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ टीवी की दुनिया में टॉप शो में से एक है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है. हर किरदार लोगों को अपनी लाजवाब एक्टिंग से खूब हंसाते- गुदगुदाते है. वर्ष 2008 में शुरू हुआ यह शो छोटे पर्दे का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है. इस सीरियल के कलाकार काफी मोटी फीस लेते हैं.

posted by: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें