7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : कुछ ऐसा था तारक शो का पहला एपिसोड, इस वजह से जेल पहुंच गए थे जेठालाल, VIDEO

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah, TMKOC first episode : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को 12 साल हो गए है, लेकिन शो की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. आज भी लोगों को तारक शो खूब पसन्द है. हर किरदार लोगों के दिल में बस गया है. लेकिन क्या आपको याद है तारक शो का पहला एपिसोड. अगर नहीं तो चलिए आपको याद कराते है कैसा था तारक मेहता का पहला एपिसोड.

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah, TMKOC first episode : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को 12 साल हो गए है, लेकिन शो की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. आज भी लोगों को तारक शो खूब पसन्द है. हर किरदार लोगों के दिल में बस गया है. लेकिन क्या आपको याद है तारक शो का पहला एपिसोड. अगर नहीं तो चलिए आपको याद कराते है कैसा था तारक मेहता का पहला एपिसोड.

साल 2008 में 28 जुलाई को तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था. शैलेश लोढ़ा पहले तारक मेहता के रुप में अपना परिचय करवाते हैं और उसके बाद सभी किरदार के बारे में बताते हैं. इस पहले एपिसोड में ही जेठालाल की इंट्री गजब की होती है. उनकी एंट्री एक कैदी (कैदी नंबर 420) के रूप में होती है जिसकी कोर्ट में पेशी होती है.

गोकुलधाम सोसाइटी के सारे सदस्य कोर्ट में होते हैं. जेठालाल पर आरोप होते हैं कि उनकी वजह से गोकुलधाम सोसायटी की सुख-शांति खत्म हो गई है. जेठालाल ने टप्पू को पैदा कर सोसायटी में तबाही मचा दी है.एक कोर्ट सीन में दिखता है कि जेठालाल और उनके बेटे टप्पू के खिलाफ गोकुलधाम सोसाइटी के लोग गवाही देते हैं.

Also Read: Kundali Bhagya Upcoming Episode : रुचिका ने की अक्षय की मदद, प्रीता का हुआ एक्सीडेंट, आगे होनेवाला है ये…

सभी लोग कहते हैं कि टप्पू किस तरह की शैतानी करता है, जिसकी वजह से जेठालाल गिरफ्तार किए गए हैं. पहले एपिसोड में ही यह पता चलता है कि जेठालाल, बबीता जी को पसंद करते हैं. इस कोर्ट रुम में में लगातार जेठालाल के बेटे पर आरोप लगाते हैं और जज भी उन्हें सजा देते हैं. हालांकि, बाद में पता चलता है कि वो जेठालाल का सपना होता है.

गौरतलब है कि हाल ही में गोकुलधाम सोसाइटी में इस बार गणतंत्र दिवस का जश्न शानदार तरीके से मनाया गया था. इस दौरान अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली सुनयना फ़ौज़दार ने बताया था कि, इस साल मैं गोकुलधाम सोसाइटी में पहला गणतंत्र दिवस मनाने जा रही हूं. सोसाइटी के महिला मंडल के साथ मिलकर हमने कुछ सरप्राइज भी प्लान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें