20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kundali Bhagya Written Update : रुचिका ने की अक्षय की मदद, प्रीता का हुआ एक्सीडेंट, आगे होनेवाला है ये…

Kundali Bhagya Written Update : कुंडली भाग्य में दर्शकों को नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. प्रीता समीर और सृष्टि के साथ मिलकर अक्षय कि जासूसी करती है. वो तीनों अक्षय को रुचिका से मिलते हुए देख लेते है और फिर नया प्लान बनाते हैं. रुचिका के घर से प्रीता को कुछ मिलता है जिसे देख वो चौंक जाती है.

Kundali Bhagya Written Update: कुंडली भाग्य में दर्शकों को नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. प्रीता समीर और सृष्टि के साथ मिलकर अक्षय कि जासूसी करती है. वो तीनों अक्षय को रुचिका से मिलते हुए देख लेते है और फिर नया प्लान बनाते हैं. रुचिका के घर से प्रीता को कुछ मिलता है जिसे देख वो चौंक जाती है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता औऱ सृष्टि स्टूडियो के बाहर खड़े होते है, वहां रुचिका की टक्कर सृष्टि से हो जाती है. रुचिका उसे देखते ही पहचान जाती है और वहां देखकर चौंक जाती है. लेकिन प्रीता और सृष्टि उसे नहीं पहचान पाती क्योंकि उसने चेहरे ढका हुआ था. रुचिका दोनों की बातें सुनती है और उसे मालूम चल जाता है कि प्रीता के पास अक्षय के खिलाफ सबूत है.

रुचिका अक्षय को फोन कर सारी बातें बताती है और कहती है कि प्रीता उसे एक्सपोज करने वाली है. जिसके बाद अक्षय एक गुंडे को फोन कर प्रीता से वो फोटोज लेने के लिए कहता है. प्रीता की ऑटो का पीछा करते हुए वो गुंडा अपने गाड़ी का एक्सीडेंट करा देता है. जिसमें प्रीता बेहोश हो जाती है औऱ फोटोज वाली फाइल नीचे गिर जाता है. सृष्टि अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को कॉल करती है. इधर वो गुंडा बिना फाइल लिए ही भाग जाता है.

Also Read: Bollywood Latest News Live Update : क्या सच में श्रद्धा कपूर रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रोहन संग शादी करने जा रही हैं? वरुण धवन ने कही ये बात

प्रीता और सृष्टि को अक्षय और रुचिका की एकसाथ तस्वीरें मिल जाती हैं, इधर करण प्रीता के झूठ से नाराज हो जाता है. प्रीता सबूत जुटाने निकलती है लेकिन वो करण से झूठ बोलती है. करण को इसका पता चल जाता है और वो नाराज हो जाता है. दोनों के बीच झगड़ा होता है. माहिरा दोनों को ऐसे देखकर बेहद खुश होती है.

Also Read: Kasautii Zindagi Kay फेम ‘प्रेरणा’ ने ब्लू बिकिनी में कराया बोल्ड फोटोशूट, एरिका फर्नांडिस का पानी में दिखा हॉट अंदाज, PHOTOS

करण को प्रीता के झूठ पर बहुत गुस्सा होता है और दोनों में इसे लेकर लड़ाई होती है. माहिर ये सब चुप कर देखती और बहुत खुश होती है. माहिर नया प्लान बनती है ताकि करण को वो प्रीता के खिलाफ भड़का पाए.

Also Read: समंदर किनारे Rubina Dilaik ने बिकिनी में दिए दिलकश पोज, हॉट अवतार देख फैंस हुए मदहोश

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel