Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड काफी खतरनाक हो गए हैं. दर्शक जिसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे, वह हुआ है. जी हां मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर किया. जिसमें दिखाया गया कि सोनू और टप्पू ने भागकर मंदिर में जाकर शादी कर ली है. उन्होंने न तो भिड़े ना ही जेठालाल और बापूजी को इसकी भनक लगने दी. जैसे ही दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाया. भिड़े और गड्डा फैमिली यह देखकर हैरान रह गई. अब मंदार ने बताया कि क्या वह दामाद के रूप में टप्पू को स्वीकार करेंगे.
मंदार चंदवाडकर ने लेटेस्ट ट्रैक को लेकर क्या कहा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट ट्रैक पर बात करते हुए मंदार चंदवाडकर ने कहा, जहां तक बात है सोनू और टप्पू की शादी की तो… भिड़े बहुत ही सिद्धांतवादी आदमी है, उसे पता है कि जेठालाल बेशिष्ठ है, उसे अपनी बेटी के लिए वैसा परिवार नहीं चाहिए और ना ही टप्पू जैसा दामाद चाहिए. वैसे तो जेठालाल एक अच्छा इंसान है, लेकिन भिड़े के लिए टप्पू की धारणा है कि वह नियमों का पालन नहीं करता, वह बहुत शरारती है, इसलिए सोनू के लिए वह टप्पू जैसा कोई नहीं चाहेगा. वह सोनू के लिए सबसे अच्छा नहीं है, जो उसकी बेटी को खुश रखे और हमारे समाज का हो.”
सोनू और टप्पू ने अपने परिवार वालों से बोला झूठ
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बीते एपिसोड में हमने देखा कि टप्पू और सोनू अपनी अपनी फैमिली से झूठ बोलते हैं. टप्पू सेना कहते हैं कि वह मैदान में क्रिकेट खेलने जा रहे हैं. इधर सोनू अपनी दोस्त को बर्थडे विश करने का बहाना बनाती है. बच्चें अपने पेरेंट्स से झूठ बोलकर किसी तरह गोकुलधाम सोसाइटी से निकल पड़ते हैं और मंदिर जाते हैं. वहां टप्पू 4000 का वरमाला बनाता है. हालांकि जेठालाल को यह पता चल जाता है. वह, भिड़े और मेहता साहब मंदिर में पता लगाने के लिए जाते हैं.

