21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश खन्ना के विवादित बयान पर दिव्यांका त्रिपाठी का फूटा गुस्सा, सिंगर सोना मोहपात्रा बोलीं- ये मंदबुद्धि हैं, जानें पूरा मामला

Mukesh Khanna contoversial comment : हाल ही में टीवी सीरियल महाभारत में 'भीष्म पितामह' और 'शक्तिमान (Shaktimaan)' का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने महिलाओं को लेकर विवादित कमेंट किया था. जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. अब सिंगर सोना माहापात्रा और एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने मुकेश खन्ना को उनकी ऐसी सोच के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई.

Mukesh Khanna contoversial comment : हाल ही में टीवी सीरियल महाभारत में ‘भीष्म पितामह’ और ‘शक्तिमान (Shaktimaan)’ का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने महिलाओं को लेकर विवादित कमेंट किया था. जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. अब सिंगर सोना माहापात्रा और एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने मुकेश खन्ना को उनकी ऐसी सोच के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई.

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने मुकेश खन्ना के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘ये बयान एकदम पुराने ख्यालों वाला है और पीछे ले जाने वाला है. जब इतनी बड़ी और सम्मानित जगहों पर बैठे लोग ऐसे बयान देते हैं तो बेहद शर्मिंदगी महसूस होती है. औरतों के प्रति ये नजरिया किसी पुरानी घटना का नतीजा हो सकता है. मुकेश जी के इस बयान पर, पूरे सम्मान के साथ मैं उनकी निंदा करती हूं.’

वहीं, सोना मोहपात्रा ने उनको आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘हां, इन महाशय के मुताबिक कोई भी पुरुष कभी घर में औरतों या बच्चों का शोषण नहीं करते. इन्हें नजरंदाज नहीं किया जा सकता, ये मंदबुद्धि हैं. दुख की बात तो ये है कि हमारे इर्द-गिर्द ऐसी पुरानी सोच वाले लोग हर जगह हैं. बदलाव धीमा है, लेकिन यह आ रहा है.’

मुकेश खन्ना ने क्या कहा था?

सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो कहते दिख रहे है कि, ‘मर्द अलग होता है औरत अलग होती है. औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है. औरत का काम होता है घर संभालना, जो माफ करना मैं कभी-कभी बोल जाता हूं कि प्रॉब्लम कहां से शुरू हुई है मी-टू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया. आज औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती हैं.’

बवाल होने पर मुकेश खन्ना ने दिया सफाई

मुकेश खन्ना के बयान पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ. जिसके बाद उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे हैरानी हो रही है कि मेरे एक स्टेट्मेंट को गलत तरीके से लिया जा रहा है. जितनी इज्जत मैं महिलाओं की करता हूं, शायद ही कोई करता होगा इसलिए मैंने लक्ष्मी बम नाम का विरोध किया था. मैं नारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। हर रेप कांड के खिलाफ मैंने बोला है. मेरे एक इंटरव्यू की क्लिपिंग को लेकर कुछ लोगों ने शोर मचा दिया है.’

Also Read: The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा की बेटी हिंदी- अंग्रेजी नहीं, बंगाली समझती हैं, कॉमेडी किंग ने बताई इसकी वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें