10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने रिलीज डेट का किया ऐलान, इस कहानी पर बनी है फिल्म, जानिए पूरी डिटेल्स

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तारे जमीन पर' की दूसरी किस्त 'सितारे जमीन पर' जल्द ही रिलीज होने वाली है. आमिर खान ने एक इंटरव्यू में फिल्म की जानकारी देते हुए इसके रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. तो आइये जानते है कि फिल्म कब रिलीज होने वाली है?

Sitaare Zameen Par: एक्टर आमिर खान बीते कुछ समय से अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में है. उनकी 2007 की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ था. कई सालों बाद अब वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पूरी तरह से बड़े पर्दे आने के लिए तैयार है. इसी बीच आमिर खान ने अपनी फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट दी है और फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. आइये बिना देरी किये आपको रिलीज डेट की जानकारी देते है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

कुछ दिनों पहले आमिर खान ने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट को कन्फर्म किया है. उन्होंने बताया कि 20 जून 2025 को फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह मेन्टल हेल्थ को लेकर बनाई गई है. यह जानने के बाद फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिला है क्योंकि आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की दूसरी किस्त है. आमिर खान की इस फिल्म में भी एक बच्चे के मेन्टल हेल्थ को उजागर किया गया था, जिसे डिस्लेक्सिया थी.

फिल्म के स्टारकास्ट के नाम

फिल्म में ‘तारे जमीन पर’ के एक्टर दर्शील सफारी भी दिखाई देने वाले है और जेनेलिया देशमुख भी फिल्म की मुख्य अभिनेत्री है. इनके अलावा आमिर खान, अनिल कपूर, टाइगर श्रॉफ, राहुल कोहली, जैकी श्रॉफ, सोनाली कुलकर्णी, अनूप कुमार मिश्रा, निखत खान, सुरेश मेनन, कृषिव जिंदल और अन्य कलाकार शामिल है. फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को 2018 की स्पेनिश की सुपरहिट फिल्म ‘चैंपियंस’ से प्रेरित होकर बनाया गया है, जिसका निर्देशन जेवियर फेसर ने किया था.

ये भी पढ़ें: Ravi Kishan: रवि किशन को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, श्रीदेवी के बाद इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel