10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिद्धार्थ शुक्ला के नाम उनकी मां ने लिखी थी इमोशनल चिट्ठी, कहा था- एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ा…

बिग बॉस 13 के विनर और फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) 2 सितंबर को इस दुनिया का अलविदा कह गये.अचानक उनका यूं जाना फैंस की आंखें नम कर गया. एक्टर की उम्र 40 साल थीं. वो अपने पीछे अपनी मां और दो बहनों को छोड़ गये हैं.

बिग बॉस 13 के विनर और फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) 2 सितंबर को इस दुनिया का अलविदा कह गये. अचानक उनका यूं जाना फैंस की आंखें नम कर गया. एक्टर की उम्र 40 साल थीं. वो अपने पीछे अपनी मां और दो बहनों को छोड़ गये हैं. अब उनकी मां का लिखा एक खत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनकी लिखी बातें दिल छू लेंगी. यह खत उन्होंने तब लिखा था जब सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के घर में थे.

उनकी मां ने इस खत में लिखा है, ‘डियर बिग बॉस, मैं सिद्धार्थ शुक्ला की मॉम ये लेटर थैंक्यू कहने के लिए लिख रही हूं. मुझे आपने मेरे ही बेटे के ऐसे कई पहलुओं से वाकिफ करवाया है जिन्हें मैं भी नहीं जानती थी. शेफ शिड से मिलवाने के लिए थैंक्स.. गोल रोटियां बनाना, चाय बनाना, अंडा बनाना, सब्जियां कट करना, बर्तन धोना.. कभी-कभी यकीन नहीं होता है कि ये सब मेरा बेटा कर पा रहा है.

उन्होंने आगे लिखा है, ‘घर में सबसे छोटे होने के कारण सिड हमेशा प्रोटेक्टेड रहा है। जब कभी भी सिड बीमार होता है वह मुझे एक पल के लिए भी छोड़ता नहीं था पर अब वो इतना ज्यादा बीमार पड़ा तो मैं उसके साथ नहीं थी…मुश्किल था लेकिन हमारे लिए कुछ सीखने वाला था.‘

सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने लिखा, ‘इतने चैलेंजिग भरे माहौल में इतना बीमार होते हुए भी उसने हिम्मत नहीं हारी, मुझे आपने उसके अंदर की मजबूती का एक नया पहलू दिखाया. बीबी हाउस में रहकर उसने कई चीजों को नजरअंदाज करना सीख लिया है और ज्यादा धैर्य होना आपके घर ने उसे सीखा दिया. मुझे पता है कि उसके दोस्त उसके लिए काफी मायने रखते हैं लेकिन वो इस कदर अपने पहले उन्हें रखता है.. ये गर्व जो मैं महसूस कर रही हूं उसके लिए थैंक्यू.‘

Also Read: पहले ही ऑडिशन में रिजेक्ट हो गये थे सिद्धार्थ शुक्ला, इस वजह से मेकर्स ने दिया था मौका

उन्होंने आखिर में लिखा,‘आखिर में थैंक्यू कि आप की वजह से इतने सारे लोगों का प्यार SidHearts के रूप में उससे मिला. उतने लोग अपना प्यार, दुआएं और समय उसे दे रहे हैं.. पता नहीं सिड इतना सारा प्यार उन्हें कैसे लौटा पाएगा. अब मैं बेसब्री से फिनाले पे सिड से मिलने का इंतजार कर रही हूं और आप सब का प्यार रहा तो ट्रॉफी के साथ. थैंक्यू बिग बॉस, सिद्धार्थ शुक्ला की मॉम.‘

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel