20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आस्था चौधरी ने अब शेयर की रोका सेरेमनी की तसवीरें, सिद्धार्थ शुक्ला संग किया था इस शो में काम

टीवी एक्ट्रेस आस्था चौधरी (Aastha Chaudhary) को अपना जीवनसाथी मिल गया है. उन्होंने 10 सितंबर को अपने होमटाउन इलाहाबाद में पेशे से डॉक्टर आदित्य बनर्जी के साथ रोका किया. उन्होंने साल 2007 में सीरियल सात फेरे: सलोनी का सफर से की थी.

टीवी एक्ट्रेस आस्था चौधरी (Aastha Chaudhary) को अपना जीवनसाथी मिल गया है. उन्होंने 10 सितंबर को अपने होमटाउन इलाहाबाद में पेशे से डॉक्टर आदित्य बनर्जी के साथ रोका किया. उन्होंने साल 2007 में सीरियल सात फेरे: सलोनी का सफर से की थी. लेकिन असल पहचान उन्हें बाबुल का आंगन छूटे न, उतरन, ऐसे करो ने विदाई और केसरी नंदन जैसे शोज में काम किया है. अब एक्ट्रेस ने अपनी रोका सेरेमनी को लेकर बातचीत की है.

बॉम्बे टाइम्स से खास बातचीत करते हुए आस्था ने कहा, “आदित्य के मेरे परिवार से मिलने के बाद हमने अगस्त में तारीख तय की थी. हमने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपना रोका समारोह करने का फैसला किया, क्योंकि कोई अन्य तारीख उपलब्ध नहीं थी. दुर्भाग्य से, मैंने 2 सितंबर को एक बहुत प्रिय मित्र (सिद्धार्थ शुक्ला) को खो दिया, इसलिए हमने समारोह को और भी कम कर दिया. मैंने पहले कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की या इसके बारे में बात नहीं की, क्योंकि यह सही नहीं लगा.”

आस्था ने 2008 में सिद्धार्थ के साथ उनके पहले टीवी शो बाबुल का आंगन छूटे ना में काम किया. शो खत्म होने के बाद भी वे दोस्त बने रहे. एक्ट्रेस का कहना है, ‘मैं सिद्धार्थ के काफी करीब थी. दरअसल, अपनी दूसरी आखिरी बातचीत के दौरान मैंने उसे अपने रोका के बारे में बताया था. वह मेरे लिए बहुत खुश था. अपने अनोखे अंदाज में उन्होंने मुझसे कहा था, ‘सही है. मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. घर बसा ले.”

Also Read: संगीता बिजलानी संग अब कैसे हैं सलमान खान के रिश्ते? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

इस बीच आस्था 2022 की शुरुआत में शादी के बंधन में बंधने का प्लान बना रही हैं. वह कहती है, “हालांकि हमने अभी तारीख तय नहीं की है, हम जनवरी या फरवरी में शादी करने की सोच रहे हैं.” अभिनेत्री को जनवरी में एक कॉमन फ्रेंड ने आदित्य से मिलवाया था, वह बताती हैं, “हमारे बीच बातें शुरू हुईं और हमदोनों को एकदूसरे का साथ पसंद आया. जिस चीज ने मुझे उनकी ओर आकर्षित किया वह था उनका केयरिंग नेचर और जमीन से जुड़ा स्वभाव. वह मेरी और मेरी राय का सम्मान करते हैं.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel