8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dil Ko Karar Aaya Song Release: रिलीज के साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा का गाना यूट्यूब पर छाया, फैंस बोले- सॉन्ग सुपरहिट

Dil Ko Karar Aaya Song Release: बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और नेहा शर्मा (Neha Sharma) का म्यूजिक वीडियो 'दिल को करार आया' (Dil Ko Karaar Aaya Song) रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही इस वीडियो ने यू-ट्यूब पर तहलका मचा दिया है. गाने के व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे है. वहीं, फैंस को गाने में सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा की केमिस्ट्री खूब भा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल होता ये म्यूजिक वीडियो फैंस के दिलों को भी करार दे रही है.

Dil Ko Karar Aaya Song Release: बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और नेहा शर्मा (Neha Sharma) का म्यूजिक वीडियो ‘दिल को करार आया’ (Dil Ko Karaar Aaya Song) रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही इस वीडियो ने यू-ट्यूब पर तहलका मचा दिया है. गाने के व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे है. वहीं, फैंस को गाने में सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा की केमिस्ट्री खूब भा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल होता ये म्यूजिक वीडियो फैंस के दिलों को भी करार दे रही है.

इस रोमांटिक गाने को यासीर देसाई और नेहा कक्कड़ गाया है. देसी म्यूजिक फैक्ट्री के यू-ट्यूब चैनल पर ये गाना रिलीज हुआ है. इसके म्यूजिक जहां रजत नागपाल ने दिये हैं तो गाने लीरिक्स राणा ने लिखे हैं. इस गाने के जरिए पहली बार नेहा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला एक-दूसरे के साथ नजर आए हैं. वहीं, गाने पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है.

इस रोमांटिक गाने को स्नेहा शेट्टी कोहली ने डायरेक्ट किया है. ट्विटर पर नेहा और सिद्धार्थ ट्रेंड कर रहे हैं और लोग दोनों की इस नई जोड़ी को भी बहुत पसंद कर रहे हैं. एक ने लिखा, आपको देखकर हमें भी करार आया. तो वहीं कई मीडिया यूजर्स ने लिखा, आप दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है. एक ने तो गाने को सुपरहिट बता दिया.

Also Read: TMKOC : जब जेठालाल ने Indian Idol के मंच पर बबीता जी के लिए गाया ये रोमांटिक गाना, ऐसा था अय्यर का रिएक्‍शन… VIDEO

बता दें कि इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं. शहनाज गिल संग उनका ‘गाना भुला दूंगा’ लोगों को बहुत पसंद आया था. इस रोमांटिक गाने शूटिंग Madh Island में हुई है. इस गाने को शूट करने में दो दिन लगे थे. बिग बॉस में शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिला था.

बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार ‘गाना भुला दूंगा’ गाना You Tube पर सबसे ज्यादा कॉमेंट हासिल करने वाला वीडियो बन गया है. इसने Justin Bieber और Adele के गाने के साथ-साथ हाल में शकीरा (Shakira) का गाना Waka Waka को भी पीछे छोड़ दिया है. इससे जाहिर होता है कि शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी को फैंस कितना पसंद करते हैं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें