टीवी एक्टर शालीन भनोट ने बिग बॉस 16 में अपनी मासूमियत और स्टाइलिश अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया था. शो के ग्रैंड फिनाले में उन्हें पता चला कि एकता कपूर ने उन्हें अपनी नयी सीरियल के लिए साइन किया है. ये शो कलर्स पर आएगा, जिसका नाम बेकाबू होगा. तभी से फैंस शालीन को इस सीरियल में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे. अब बेकाबू का नया टीजर रिलीज हो गया है. शो में शालीन के साथ ईशा सिंह नजर आएंगी. कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शालीन और ईशा के पहले लुक का खुलासा करते हुए प्रोमो जारी किया.
क्या है सीरियल की कहानी
यह शो एक फैंटेसी रिवेंज ड्रामा है, जो परियों (परी) और राक्षसों (राक्षस) की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता है. कथित तौर पर, शालीन राक्षसों की भूमिका निभाएंगे और ईशा परी की भूमिका निभाएंगी. वीडियो के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ''जब एक परी और राक्षसों की ताकतियां तकराएंगी, तब कयानात भी हो जाएगी बेकाबू...देखे #बेकाबू जल्दी ही सिर्फ #कलर्स पर. @shalinbhanot @eishasingh.''
शालीन ने मेकर्स को कहा-शुक्रिया
बेकाबू का टीजर शालीन भनोट ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, प्रोमो को साझा करने और आभार व्यक्त करने के लिए शालिन ने कल अपने सोशल ''#NewBeginnings here to make you all #Bekaboo! मेरे डिजिटल परिवार, #ShalinKiSena और इस यात्रा का हिस्सा रहे सभी लोगों को धन्यवाद, यह आप सभी के लिए है और इसके लिए @colorstv @ektarkapoor @balajitelefilmslimited को बहुत-बहुत धन्यवाद, यह वास्तव में विशेष है! #धन्य #आभार.''
फैंस कर रहे कमेंट
टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स और शालीन के दोस्त अभिनेता को उनके शो के लिए ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं. अभिनेत्री निया शर्मा ने लिखा, "चलते रहो." श्रीजिता डे ने लिखा, "बधाई हो." अभिनेता कुणाल बख्शी ने कमेंट किया, "शुभकामनाएं @shalinbhanot भाई..चमकते रहें... ईश्वर का आशीर्वाद." इधर एक यूजर ने लिखा, ''आज सारा दुनिया सालों को बहुत प्यार करता है.. बिग बॉस में दिल जीत लिया था''. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''चलो अब फाइनली शालिन को एक्टिंग करने का मौका मिल गया''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''शालीन और टीना को कास्ट करना चाहिए था बेकाबू शो मी''.