17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाहरुख की ऑनस्‍क्रीन बेटी अंजलि ने विदेशी बॉयफ्रेंड से की सगाई, इतने सालों में काफी बदल गई एक्ट्रेस, PIC

फिल्‍म 'कुछ कुछ होता है' फेम सना सईद के फैंस के लिए खुशखबरी है. सना ने सगाई कर ली है. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर फैंस को गुडन्यूज दी है. सना ने फिल्म में शाहरुख खान की बेटी अंजलि का रोल निभाया था.

शाहरुख खान की फिल्‍म ‘कुछ कुछ होता है’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है. फिल्म आज भी दर्शकों को याद है. इस मूवी में शाहरुख की बेटी अंजलि का किरदार सना सईद ने निभाया था. सना अब तो काफी बड़ी हो गई है और अब शादी करने जा रही है. एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है और इस बात की जानकारी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है.

सना सईद ने की सगाई

सना सईद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. नये साल के मैके पर एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड साबा वॉनर के साथ सगाई कर लिया है. वीडियो में वो अपनी सगाई की रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रहे है. साबा उन्हें घुटनों के बाल बैठकर प्रपोज करते दिखे. जिसके बाद एक्ट्रेस ने हां कह दिया और खुशी से झूमने लगी. वीडियो में दोनों ब्लैक आउटफिट में दिख रहे है.

यूजर्स दे रहे बधाई

सना सईद ने वीडियो के साथ कैप्शन में कुछ नहीं लिखा. सिर्फ दिल, रिंग, और लव फेस वाला इमोजी बनाया. वीडियो शेयर करते ही इसपर यूजर्स कमेंट कर उन्हें बधाई देने लगे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बधाई आपको. एक अन्य यूजर ने लिखा, बधाई हो अंजलि. एक और यूजर ने लिखा, आप लोग शादी कब करेंगे. कई यूजर्स इसपर शुभकामनाएं लिखकर कपल को बधाई दे रहे है.

जानें कौन है साबा वॉनर?

साबा वॉनर एक हॉलीवुड साउंड डिजाइनर और वो इस बारे में अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपडेट देते रहते है. साबा, सना के साथ खई तसवीरें भी पोस्ट करते रहते है. वो लॉस एंजेलिस में रहते है. वहीं, सना सईद ने ‘कुछ कुछ होता है’ में अपने एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था. वह फिल्‍म ‘बादल’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में नजर आ चुकी है. इसके अलावा वो टीवी सीरीयल्‍स ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’, ‘लो हो गई पूजा इस घर की’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘लाल इश्क’ और रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 6’, ‘नच बलिए 7’, ‘झलक दिखला जा 7’ और ‘झलक दिखना जा 9’ में काम कर चुकी है.

Also Read: Movies List 2023: पठान से लेकर किसी का भाई किसी की जान तक, इस साल रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel