Suhana Khan photo: बॉलीवुड के पावर कपल शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अभी तक शोबिज में अपनी बड़ी शुरुआत नहीं की है. लेकिन सुहाना की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. स्टारकिड ने एक बार फिर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. सुहाना ने अपनी कजिन आलिया छिबा को खास तरीके से जन्मदिन विश किया है.
सुहाना खान ने आलिया छिबा के बर्थडे पर कुछ तसवीरें पोस्ट की है. तसवीरों में दोनों बहनें पार्टी करते दिख रही है. सुहाना ने अपने आउटफिट के तौर पर बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस पहनी थी. सुहाना ने पूरे आत्मविश्वास के साथ स्ट्रैपलेस ड्रेस कैरी किया है. स्टारकिड ने सॉफ्ट-ग्लैम मेकअप लुक चुना और इसमें वो स्टनिंग लग रही है.

सुहाना खान ने गले में छोटी सा पेंडेंट पहना है और बालों को स्लीक पोनीटेल में स्टाइल बांधा है. वहीं बर्थडे गर्ल आलिया ने स्ट्रैपलेस मैरून ड्रेस पहनी थी और उतनी ही खूबसूरत लग रही थी. सुहाना ने व्हाइट दिल वाले इमोजी के साथ पहली तसीवर में लिखा “बर्थडे गर्ल. दूसरी तसवीर में मिरर सेल्फी लेते सुहाना दिख रही है.

सुहाना खान ने दूसरे फोटो के कैप्शन में लिखा, "मैं हमेशा और हमेशा के लिए तुमसे प्यार करती हूं." बता दें कि शाहरुख खान की लाडली न्यूयॉक से फिल्ममेकिंग का कोर्स कर वापस मुंबई आ गई है. उन्हें 14 जनवरी को पैपराजी ने लोनावला में स्पॉट किया गया था. बता दें कि ड्रग्स मामले में अपने भाई आर्यन खान के जमानत पर रिहा होने के बाद यह पहली बार भारत में पब्लिकली सामने आईं थी.
सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में जोया अख्तर की फिल्म से डेब्यू करने वाली है. कुछ समय पहले सुहाना खान ने एक शॉर्ट बटन डाउन निट लॉन्ग-स्लीव जैकेट कार्डिगन में अपनी तसवीर पोस्ट की थी. उन्होंने मिरर सेल्फी पोस्ट की थी, जिसमें वो एक मिनी बॉडी-हगिंग स्कर्ट के साथ इसे पेयरअप किया था.