Shahid Kapoor: सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ. इसमें करीना कपूर खान और शाहिद कपूर को एक स्टेज पर चिट चैट करते स्पॉट किया गया. दोनों खुशी से से मिले और मुस्कुराते हुए एक दूसरे को गले भी लगाया. स्टार्स को यूं देखकर ऐसा लग रहा था, मानों वह कई साल पुराने दोस्त मिले हैं. करीना और शाहिद किसी जमाने में एक क्यूट कपल हुआ करते थे, हालांकि कुछ सालों बाद उनका ब्रेकअप हो गया. अब शाहिद ने इस मुलाकात पर चुप्पी तोड़ी है.
करीना कपूर संग मिलने पर क्या बोले शाहिद
शाहिद कपूर ने करीना संग यूं मिलने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने IIFA डिजिटल अवार्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर बोलते हुए कहा, “हमारे लिए यह कोई नई बात नहीं है… आज स्टेज पर मिले और हम लोग इधर-उधर मिलते रहते हैं. यह हमारे लिए बिल्कुल सामान्य बात है… अगर लोगों को अच्छा लगा, तो यह अच्छा है.”
शाहिद और करीना कपूर कभी थे पसंदीदा कपल
2000 के दशक में शाहिद कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड के पसंदीदा रियल और रील लाइफ कपल थे, जिन्होंने ‘फिदा’, ‘चुप चुप के’ और कल्ट क्लासिक ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्मों में अपनी केमिस्ट्री से स्क्रीन पर धूम मचा दी थी, लेकिन ‘जब वी मेट’ खत्म होने से ठीक पहले उनकी प्रेम कहानी ने एक अलग मोड़ ले लिया और उन्होंने अलग होने का फैसला किया.
शाहिद और करीना अपनी लाइफ में हैं काफी खुश
आज की बात करें तो दोनों ही सितारों ने अपनी खूबसूरत जिंदगी बनाई है. करीना सैफ अली खान के साथ खुश हैं और दो बच्चों की मां है. इस बीच, शाहिद को भी फिल्म इंडस्ट्री से बाहर प्यार मिला और उन्होंने मीरा राजपूत से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा और एक बेटी है. IIFA का 25वां संस्करण जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है.