ePaper

IPL 2022: शाहरुख खान की जगह आर्यन खान दिखे स्टेडियम में,स्टारकिड के अंदाज ने फैंस को किया इंप्रेस,तसवीरें

27 Mar, 2022 10:45 am
विज्ञापन
IPL 2022: शाहरुख खान की जगह आर्यन खान दिखे स्टेडियम में,स्टारकिड के अंदाज ने फैंस को किया इंप्रेस,तसवीरें

केकेआर औऱ चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच हुआ. इस दौरान शाहरुख खान की जगह उनके बेटे आर्यन खान दिखे. उनकी तसवीरें देखकर फैंस की निगाहें उनपर टिक गई.

विज्ञापन

IPL 2022: शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं. लेकिन बीते दिन आर्यन को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बीच स्टेडियम में देखा गया. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) की शुरुआत हो चुकी है और आर्यन अपनी टीम को सपोर्ट करते देखे गए. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस इसपर रिेएक्ट कर रहे है.

आर्यन खान का ये अंदाज

केकेआर औऱ चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच हुआ. इस दौरान शाहरुख खान की जगह उनके बेटे आर्यन खान दिखे. उनकी तसवीरें देखकर फैंस की निगाहें उनपर टिक गई. आर्यन अपने दोस्त के साथ दिखे. स्टारकिड मे ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी थी. उनके चेहरे पर मुस्कान थी.

फैंस के कमेंट

फैंस को आर्यन खान में शाहरुख खान की झलक दिख रही हैं. ऐसे में उनके चाहने वाले कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, उसकी स्माइल. एक अन्य यूजर ने लिखा, अब तो जीत के ही रहेंगे. एक और यूजर ने लिखा, नजर ना लगे उसको. कई यूजर्स दिल वाला इमोजी भी बना रहे है.

https://twitter.com/hayaary1/status/1507867794825699337

आर्यन का वीडियो

कुछ दिन पहले सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया था. इसमें आर्यन खान पैपराजी को पोज देते दिखे थे. व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक कलर का सूट उन्होंने पहना था. इसमें वो काफी स्मार्ट लग रहे थे. दरअसल वो अपूर्व मेहता के बर्थडे इवेंट में अपनी मां के साथ पहुंचे थे.

Also Read: Suhana Khan बैकलेस ड्रेस में दिखी बेहद स्टनिंग, स्टारकिड ने फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, आप भी देखें फोटो

शाहरुख खान का लेटेस्ट लुक

बीते दिन शाहरुख खान ने पठान से अपना पहला ऑफिशियल लुक पोस्ट किया था. इस तसवीर में किंग खान 8 पैक एब्स, लंबे बालों को फ्लॉन्ट करते दिखे. उनके लुक ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “शाहरुख अगर थोड़ा रूक भी गया तो पठान को कैसे रोकेंगे.. एप्स और अब सब बना डालूंगा.”

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें