10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलमान खान से लेकर एम एस धौनी तक, यूनीक फोटोशूट का हिस्‍सा बने ये सेलिब्रिटीज

salman khan ms dhoni amitabh bachchan encourage fans to wear makes with unique photoshoot: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) और अन्य बॉलीवुड हस्तियों के एक मेजबान ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर के साथ मिलकर 'वियर ए मास्क ’ (Wear a mask its safer campaign) अभियान से जुड़ गए हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) और अन्य बॉलीवुड हस्तियों के एक मेजबान ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर के साथ मिलकर ‘वियर ए मास्क ’ (Wear a mask its safer campaign) अभियान से जुड़ गए हैं. फ़ोटोग्राफ़र ने इस अभियान के लिए मुंह को कवर किए गए कई सेलेब्स की तस्वीरें कलेक्‍ट की है. अमिताभ बच्‍चन ने एक कोलाज भी शेयर किया है.

उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया और इसे कैप्शन दिया, “मास्क पहनें .. @avigowariker द्वारा एक पहल. फोटोग्राफर और प्रिय मित्र.” अमिताभ बच्‍चन ने स्वेटशर्ट को खींचकर अपने मुंह को कवर किया है. टाइगर श्रॉफ भी इसी तरह का पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान आलिया भट्ट, शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और साउथ स्टार महेश बाबू अपने हाथों से मुंह ढंकते नजर आए. ऋतिक रोशन अपने मुंह को क्लैपरबोर्ड के पीछे छिपाते हुए नजर आते हैं जबकि क्रिकेटर एमएस धौनी के पास अपना मुंह ढंकने के लिए दस्ताने का इस्‍तेमाल करते नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

Wear the mask .. an initiative by @avigowariker .. ace photographer and dear friend

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ ने अखिल भारतीय फिल्म कर्मचारी परिसंघ (AIFEC) से जुड़े स्पॉटबॉय और मेकअप आर्टिस्ट सहित दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के 1,00,000 परिवारों को समर्थन देने के लिए मासिक राशन देने का वादा किया है. उन्होंने जागरूकता फैलाने के लिए परिवार नामक सामाजिक भेद पर बनी एक शॉर्ट फिल्म का हिस्सा थे. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा के सितारों के सहयोग से बनाई गई थी.

शाहरुख खान और सलमान खान से लेकर चिरंजीवी और प्रभास तक कई मशहूर हस्तियों ने प्रवासियों, दैनिक वेतन भोगियों और अपने ही उद्योग के उन लोगों मदद की दिशा में कदम बढ़ाया था जो बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं और लॉकडाउन में भुखमरी के शिकार हैं. अन्य फिल्म निर्माता और संगीतकार भी पैसे, भोजन और चिकित्सा आपूर्ति का योगदान भी कर रहे हैं. ऑनलाइन कॉन्सर्ट के जरिए पैसे जुटा रहे हैं.

Also Read: ‘गुजर जाएगा’ कोरोना का ये मुश्किल वक्त, नये गाने में अमिताभ- कपिल समेत इन 60 सितारों ने बढ़ाया हौसला

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की जंग में बॉलीवुड लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. इस दौरान सकारात्मकता फैलाने के लिए बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी आवाज में एक गाने को रिकॉर्ड किया था. गाने के बोल है ‘गुजर जाएगा वक्त ही तो है. इस गाने में बिग बी से लेकर सनी लियोन, सानिया मिर्जा से लेकर लिएंडर पेस और महेश भूपति, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, सोनू निगम, श्रेया घोषाल, अनन्या बिड़ला, कैलाश खेर, शान, जावेद अली से लेकर विजेंद्र सिंह शामिल हुए थे.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel