18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samay Raina: ‘याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं’, विवाद के बीच पहली बार रणवीर इलाहाबादिया पर बोले समय रैना

Samay Raina: स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने हाल ही में अपने कनाडा में आयोजित शो में रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित टिप्पणी वाले मामले के बाद पहली बार रणवीर के बारे में बात कही है.

Samay Raina: ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित टिप्पणी के बाद से ही शो के होस्ट और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना और रणवीर सुर्खियों में हैं. इसी बीच समय ने अपने कनाडा वाले शो के दौरान ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने कंट्रोवर्सी के बाद पहली बार रणवीर अल्लाहबादिया पर भी बयानबाजी की है, जिसके बाद वह एक बार फिर लाइमलाइट बटोर रहे हैं. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

समय रैना ने शो में क्या कहा?

View this post on Instagram

A post shared by Samay Raina (@maisamayhoon)

समय रैना ने कनाडा शो में परफॉरमेंस के दौरान एक शख्स से अल्लाहबादिया का जिक्र करते हुए कहा ‘इस शो पर बहुत मौके आएंगे, जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत फनी कुछ बोल सकता हूं, पर तब बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना.’ वहां मौजूद ऑडियंस जोर-जोर से तालियां बजाने लगी. इसके बाद कॉमेडियन ने ऐसे मुश्किल स्तिथि में भी बेहतरीन प्रदर्शन दिया और दर्शकों को दो घंटे तक हंसाया. आखिर में जब कार्यक्रम खत्म हो रहा था, वेब समय रैना ने कहा ‘शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं.’

सोशल मीडिया पर यूजर ने लिखी इमोशनल पोस्ट

समय रैना के शो के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट शेयर कर अपना अनुभव साझा किया. एक यूजर शुभम दत्ता ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट के बारे में लिखा ‘शो को जारी रहने देना चाहिए.’ उन्होंने आगे शो पर अपने अनुभव को शेयर किया. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पहली बार मैंने 25 साल के लड़के को देखा कि वह बहुत ज्यादा मानसिक दबाव से गुजर रहा है. उसकी आंख के नीचे काले धब्बे हैं, चेहरा उतरा हुआ है, बाल बिखरे हुए, धूल भरी हूडी पहन कर आया. उसने माइक पर आते ही कहा ‘मेरे वकील को फीस देने के लिए शुक्रिया?’

क्या है पूरा मामला?

कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट के परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज हुआ. हालांकि, उन्होंने शिकायत दर्ज होते ही तुरंत सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए माफी मांगी. वहीं, समय रैना ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए हाल ही में बताया था कि उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी एपिसोड हटा दिए हैं.

यह भी पढ़े: Viral Video: अरिजीत सिंह को लाइव कॉन्सर्ट के बीच आया पिता का वीडियो कॉल, फिर उन्होंने जो किया…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel