Viral Video: अरिजीत सिंह बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर्स में शुमार हैं, जिनकी आवाज और उनकी सादगी हमेशा से ही दर्शकों को खूब पसंद आती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सिंगर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अरिजीत सिंह के पिता का बीच लाइव कॉन्सर्ट में वीडियो कॉल आता है. उसके बाद जो अर्जित सिंह करते हैं, वो देखने के बाद फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में अरिजीत सिंह चंडीगढ़ में अपना लाइव कॉन्सर्ट दे रहे हैं तभी उनके पास उनके पिता का वीडियो कॉल आता है. आमतौर पर जब भी सिंगर्स के पास कॉन्सर्ट के बीच कॉल आता है, तब वह या तो कट कर देते हैं या कॉन्सर्ट बीच में ही रोक देते हैं, लेकिन अरिजीत सिंह ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. उन्होंने अपने गाने को कंटिन्यू रखते हुए फैन्स की तरफ फोन की स्क्रीन घुमा दी, जिससे सिंगर के पिता कॉन्सर्ट का नजारा ले सकें. इसके बाद उन्होंने कॉन्सर्ट में यह भी कहा कि मेरे पापा का फोन था. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़े: Fact Check: वायरल गर्ल मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में कराया ग्लैमरस फोटोशूट, वीडियो से नहीं हटेगी नजरें