Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा दर्शकों को फेवरेट शोज में से एक है. कुछ हफ्ते से सीरियल में समर की मौत का ट्रैक दिखाया जा रहा है. हालांकि दर्शक ने इसकी उम्मीद नहीं की थी और अचानक समर की मौत ने सबको चौंका दिया. अनुपमा जो हमेशा टीआरपी में सबसे आगे रहता था, अब पीछे हो गया है. दो हफ्ते से शो की टीआरपी में भारी गिरावट दिखी है. पहले नंबर पर रहने वाला अनुपमा को अब तेरी मेरी दूरियां ने अनुपमा को भी पीछे छोड़ दिया है. गुम है किसी के प्यार में टीआरपी चार्ट में अब सबसे आगे रहता है. वहीं, फैंस सोच रहे है कि आखिर शो की टीआरपी क्यों घट रही है. कहानी में ऐसा क्या गलत हुआ, जिसकी वजह से दर्शकों ने इसे देखना बंद कर दिया. कई यूजर्स को लगता है कि समर की मौत वाला ट्रैक लोगों को पसंद नहीं आया.
अनुपमा की गिर रही टीआरपी
अनुपमा सीरियल में समर की मौत ने सबको रूला दिया. जब सबसे पहले प्रोमो सामने आया तो फैंस समर की मौत को देखकर काफी शॉक्ड हो गए थे. उसके बाद धीरे-धीरे राज खुला की समर की मौत कैसे हुई. सीरियल में समर की मौत से लोग खुश नहीं थे. शो का ट्रैक काफी इमोशनल था. अनुपमा के आंसू और वनराज का दर्द देख दर्शक भावुक हो गए. इतनी नकारात्मकता दिखाने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर भी निर्माताओं की आलोचना की. इसका असर टीआरपी पर दिखा. सीरियल ने अपना पहला स्थान खो दिया.
अनुपमा की गिरती टीआरपी पर सागर पारेख ने तोड़ी चुप्पी
सीरियल अनुपमा में समर की भूमिका निभाने वाले सागर पारेख को भी लगता है कि शो में समर की अचानक मौत के कारण कम टीआरपी है. ईटाइम्स से बात करते हुए सागर ने बताया कि सागर ने साझा किया कि वह शो से बाहर निकलने से नाराज नहीं थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की थी, क्योंकि उन्होंने पारस कलनावत के स्थान पर कदम रखा था और हर कोई चिंतित था कि दर्शक नए समर को स्वीकार करेंगे या नहीं. उन्होंने आगे कहा कि समर के आकस्मिक निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया है और उन्हें इसके बारे में बहुत सारे संदेश मिले हैं. उन्होंने कहा कि लोग शो में समर को मिस कर रहे हैं.
अनुपमा में होगी समर की वापसी
सागर पारेख ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, मैं अभी भी आधिकारिक तौर पर अनुपमा के अनुबंध के तहत था, यह खत्म नहीं हुआ था और संभावना थी कि वे मुझे शो में वापस ले लेंगे. मैं प्रोडक्शन हाउस के प्रति वफादार रहना चाहता था. मैं इसका अनादर नहीं करना चाहता था, राजन सर और इस शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है. अगर कल वे मुझे समर जैसी भूमिका के लिए अनुपमा में वापस लाना चाहते हैं, तो मैं निश्चित रूप से ऐसा करूंगा. आज मैं जो कुछ भी हूं इस शो की वजह से हूं और इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा.'
अनुपमा में डिंपी का साथ देखा ये शख्स
अनुपमा के पिछले एपसिोड में आपने देखा कि अनुपमा और पूरा परिवार काव्या की गोद भराई के फंक्शन को एंजॉय करते है. सारा परिवार मजेदार गेम खेलते हैं और हर कोई बदलाव के लिए खुश होता है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बा, अनुज और अनुपमा को धन्यवाद देगी और उन्हें बताएगी कि वह अपने जीवन में उन्हें पाकर भाग्यशाली है. वहीं, शो में ताबिश की एंट्री हुई है, जो डिंपी को डांस कम्पीटिशन जीतने में मदद करेगा. अनुपमा को लगता है कि ताबिश एक अच्छा डांसर है और उसके बहुत सारे फॉलोअर्स हैं इसलिए अकादमी में ज्यादा से ज्यादा छात्र शामिल होंगे.