14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rolex: रेट्रो के बाद इस फिल्म में दिखेंगे साउथ एक्टर सूर्या, ‘कुली’ के निर्देशक ने फैंस को दिया अपडेट

Rolex: साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 19 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 60 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 'रेड 2' के साथ रिलीज हुई है, फिर भी इसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी बीच रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कुली' के निर्देशक लोकेश कनगराज ने सूर्या के साथ 'रोलेक्स' फिल्म करने पर एक बहुत बड़ा अपडेट दिया है.

Rolex: साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’, बॉलीवुड की फिल्म ‘रेड 2’ के साथ 1 मई को रिलीज हुई है. जहां रेड 2 ने पहले दिन 18.25 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं रेट्रो ने 19.27 करोड़ रुपये की कमाई कर रेड 2 को भी पीछे कर दिया है. फिल्म में सूर्या और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई है. निर्देशक लोकेश कनगराज भी फिल्म को थिएटर में देखने पहुंचे थे. जब वह फिल्म देख बाहर निकल रहे थे, तो फैंस ने उनको घेर लिया और ‘रोलेक्स’ फिल्म को लेकर कई सवाल करने लगे.

सूर्या के साथ ‘रोलेक्स’ फिल्म करेंगे निर्देशक?

लोकेश कनगराज ने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें खुशखबरी दी और कहा, ‘रोलेक्स पर फिल्म जरूर बनेगी. यह अभी पक्का नहीं हुआ है कि यह कब बनेगी, लेकिन हम अभी अपने कुछ प्रोजेक्ट्स को खत्म करने के बाद सूर्या के साथ काम जरूर करेंगे. अभी मेरा अगला प्रोजेक्ट ‘कैथी 2′ है.’ आपको बता दें, निर्देशक की सबसे प्रसिद्ध लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स पर ‘रोलेक्स’ बनने वाली है, जिसमें सूर्या लीड रोल में होंगे. कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ में सूर्या का छोटा सा कैमियो देखने को मिला था और अब यह एक नई कहानी के साथ बड़े पर्दे पर आएगा. यह अनोउंसमेंट फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं है.

‘कुली’ के बाद इस प्रोजेक्ट पर करेंगे काम

निर्देशक लोकेश कनगराज इन दिनों अपनी फिल्म ‘कुली’ को लेकर चर्चा में है. फिल्म में रजनीकांत मुख्य किरदार में नजर आने वाले है. यह फिल्म 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होने वाली है. साथ ही इस दिन बॉलीवुड की फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज होने वाली है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर नजर आने वाले है. यह जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड में पहली फिल्म है. रजनीकांत की फिल्म कुली में नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र राव, सत्यराज, श्रुति हासन जैसे कई कलाकार शामिल है. कुली के बाद निर्देशक ‘कैथी 2’ पर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: Housefull 5: 18 कलाकारों वाली फिल्म का बजट देख फैंस हुए पागल, सबसे महंगी कॉमेडी मूवी का तोड़ा रिकॉर्ड

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel