Rise And Fall: अरबाज पटेल का हसीना अवतार, प्रोमो देखकर हंसी से लोटपोट हुए फैंस

Rise And Fall Arbaz Patel
Rise And Fall: ओटीटी शो Rise And Fall के नए प्रोमो ने दर्शकों को चौंका दिया है. इसमें अरबाज पटेल हसीना के रूप में नजर आए. उनकी नखरीली चाल, झुकी नजरें और तौलिया वाला लुक देखकर सभी प्रतियोगी हंसी से लोटपोट हो गए.
Rise And Fall: ओटीटी शो Rise And Fall का ताजा प्रोमो सोशल मीडिया पर छा गया है. इस वीडियो में कंटेस्टेंट अरबाज पटेल का सबसे अलग और चौंकाने वाला लुक सामने आया. उनकी नाजुक चाल और हसीना वाला अंदाज देखकर दर्शक और प्रतियोगी दोनों ही हैरान रह गए.
हसीना के गेटअप में अरबाज
नए प्रोमो में अरबाज पटेल सिर पर काले रंग का तौलिया बांधकर लड़की के रूप में सबके सामने आते हैं. झुकी नजरें और नजाकत भरी चाल चलते हुए जब वह घर में प्रवेश करते हैं, तो कंटेस्टेंट्स अपनी हंसी रोक नहीं पाते.
अर्जुन बिजलानी का मजेदार कमेंट
इस बीच अरबाज की आंखों में आए आंसू देखकर होस्ट अर्जुन बिजलानी मजाक में कहते हैं- “दुल्हन विदा होने वाली है.” इतना सुनते ही माहौल ठहाकों से गूंज उठता है. अर्जुन आगे जोड़ते हैं- “इनकी मंजिल है बाली.” उनकी ये बातें सुनकर सभी प्रतियोगी ठहाके लगाने लगते हैं.
घरवालों ने उड़ाया मजाक
प्रोमो में आगे दिखता है कि कोई प्रतियोगी पीछे से अरबाज को ‘चालबाज’ कहकर पुकारता है. इस पर अर्जुन फिर कहते हैं- “जिस आदमी ने एक दिन इनका गला पकड़ा था, आज वही इन्हें प्यार करेगा.” यह सुन घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स खिलखिलाकर हंसने लगते हैं.
मृदुल को मनाते नजर आए अरबाज
वीडियो के अंत में अरबाज पटेल साथी प्रतियोगी मृदुल को मनाते हुए दिखते हैं. उनका यह हसीना वाला गेटअप और मजेदार अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शो की लोकप्रियता में बढ़ोतरी
Rise And Fall अपने अनोखे टास्क और मस्ती भरे प्रोमो की वजह से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अरबाज पटेल का यह नया अंदाज शो की लोकप्रियता को और ज्यादा बढ़ाने वाला साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव खन्ना को मिली करारी हार, फरहाना की कप्तानी और नेहल की री-एंट्री से बढ़ेगा ड्रामा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




