20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rashmika Mandanna कर रही 1000 करोड़ की तैयारी! घने कोहरे के बीच हाथ में भाला थामे एक्ट्रेस ने किया नई फिल्म का ऐलान

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना ने अपनी नई फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है. फिल्म कुबेरा की सफलता के बीच अब वह एक दमदार और बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाली हैं. घने कोहरे में भाला थामे उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Rashmika Mandanna: साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में छाई रहने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर फैंस को चौंका दिया है. ‘इंडिया की स्वीटहार्ट’ कही जाने वाली रश्मिका इन दिनों अपनी फिल्म कुबेरा की सफलता के चलते चर्चा में हैं और अब उन्होंने अपनी नई फिल्म की झलक दिखा दी है. गुरुवार यानी 26 जून की सुबह रश्मिका ने अपनी अगली फिल्म का पहला लुक पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो एकदम अलग और दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं. 

Img 20250626 Wa0013
Rashmika mandanna कर रही 1000 करोड़ की तैयारी! घने कोहरे के बीच हाथ में भाला थामे एक्ट्रेस ने किया नई फिल्म का ऐलान 3

नए अवतार में दिखेंगी रश्मिका 

रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर नई फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसमें वह घने कोहरे के बीच हाथ में भाला थामे नजर आ रही है. रश्मिका का ये लुक अब तक के सभी रोल्स से बिल्कुल हटकर लग रहा है. इस पोस्टर पर लिखा है, “Rashmika Unleashed”, यानी एक ऐसा रूप जिसे पहले कभी नहीं देखा गया. इसे शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा,  “आखिरकार आप सबको दिखा पा रही हूं कि हम किस पर इतने समय से मेहनत कर रहे थे. ये आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. मैं बहुत एक्साइटेड हूं!”

कल हटेगा फिल्म से पर्दा  

रश्मिका, इस फिल्म का निर्माण Unformula Films नाम की प्रोडक्शन कंपनी कर रही है और इससे जुड़े बाकी डिटेल्स का खुलासा शुक्रवार यानी 27 जून को किया जाएगा. फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि रश्मिका अब किस अवतार में पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं. इसी बीच उनकी पिछली फिल्म कुबेरा भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 5 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म में रश्मिका के साथ धनुष, नागार्जुन और जिम सर्भ जैसे सितारे नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: The Traitors सीजन 2 कन्फर्म! करण जौहर फिर लेकर आ रहे हैं दिमागी गेम और जबरदस्त मस्ती

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में एंट्री लेने वाली हैं ‘वायरल लेडी’ किरक खाला? फैंस में मचा जबरदस्त बवाल

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel