15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने शेयर की ये बोल्‍ड तसवीर, फैंस बोले- देखते ही रह गये बस…

rashami desai shares bold photo actress beautiful and gorgeous look viral on social media fans says this bud: टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashami Desai) लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अब उन्‍होंने कुछ बोल्‍ड तसवीरें शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है. इस तसवीर में रश्मि देसाई अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. रश्मि सिंगल ब्लू पैंटसूट में बेहद ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं.

Rashami Desai Bold Photo: टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashami Desai) लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अब उन्‍होंने कुछ बोल्‍ड तसवीरें शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है. इस तसवीर में रश्मि देसाई अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. रश्मि सिंगल ब्लू पैंटसूट में बेहद ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं. उन्‍होंने हैवी झुमकों के साथ अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. उनका लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

रश्मि देसाई ने पैंटसूट में बिना शर्ट पहने फोटोशूट कराया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. कोल्ड आईज मेकअप, पॉप पर्पल लिप कलर के साथ उन्होंने एक्सेसरी के रूप में डैंगलिंग इयररिंग्स से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. साथ ही मिरर वर्क स्लिप-ऑन मोजरिस के साथ रश्मि देसाई बेहद स्‍टनिंग लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CFRPjeCAIGy/

उन्‍होंने इस तसवीर के साथ बेहद शानदार कैप्‍शन भी लिखा है जो सबका ध्‍यान खींच रहा है. नागिन एक्‍ट्रेस ने लिखा,’ ‘उसे एक हीरो की जरूरत थी…. इसलिए उसने वही बनना चुना.’ इसके साथ उन्‍होंने एक राजकुमार का इमोजी भी शेयर किया है. रश्मि देसाई की इस तसवीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ मुझे लगता है कि आपको किसी भी हीरो की जरुरत नहीं है, आप अकेली ही सफल और खुशहाल जीवन के लिए पर्याप्त हैं.’

Also Read: Bhabhiji Ghar Par Hai: अभी तक कुंवारी हैं ‘गुलफाम कली’, रीयल लाईफ में भी हैं बेहद ग्‍लैमरस, यहां देखें तसवीरें

एक यूजर ने लिखा,’ आपको देखता रह गया बस, बोलने जाता हूं और ब्‍लैं‍क हो जाता हूं. किनती खूबसूरत हो आप.’ एक और यूजरने लिखा,’ आग लगा दी आपने.’ एक और यूजर ने लिखा,’ कोई फायर ब्रिगेड को बुला दो प्‍लीज.’ कुछ यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि वो इस बार बिग बॉस में आ रही हैं या नहीं. वहीं कई यूजर्स उन्‍हें शो में आने की रिक्‍वेस्‍ट कर रहे हैं.

रश्मि देसाई टीवी की जानीमानी एक्‍ट्रेस हैं. उन्‍होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्‍म ये लम्‍हें जुदाई के (2004) से की थी. अभिनेत्री ने टीवी की दुनिया में सीरियल ‘उतरन’ से एंट्री की थी जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. इसके बाद वह ‘दिल से दिल तक’ सीरियल में नजर आईं थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. रियेलिटी शो बिग बॉस में भी रश्मि देसाई ने प्रशंसकों का दिल जीता. उन्‍होंने नागिन 4 में अपने किरदार श्‍लाका के जरिए भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें