बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें वो एक बार फिर से जबरदस्त एक्टिंग करते दिख रहे है. इस बीच फिल्म का प्रमोशन करने के लिए एक्टर रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर में दिखाई दिए. इस दौरान वो शो की जज मौनी रॉय की तारीफ अलग ही अंदाज में करते दिखे.
देश में हीट वेव चल रही है...
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर मौनी रॉय के साथ वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ग्लोबल वार्मिंग की असली वजह @imouniroy. वीडियो में रणवीर कहते दिख रहे है, 'मौनी जी, देश में हीट वेव चल रही है, कुछ तो रहम करो. एक्टर ने आगे कहा, "वैसे भी अगर यहां चीजें बहुत गर्म हो जाती हैं, तो मैं तैयार होकर आया हूं. इसके बाद वो फायर एक्सटिंगिशर उठा लेते है.
मौनी का स्टनिंग लुक
इस वीडियो में मौनी रॉय ब्लैक और सिल्वर लहंगे में बेहद हसीन लग रही है. इस खूबसूरत ड्रेस में वो काफी स्टनिंग दिख रही है. वहीं, रणवीर सिंह हर बार की तरह फंकी आउटफिट में नजर आ रहे है. साथ ही उन्होंने स्टाइलिश चश्मा भी लगाया हुआ है. वैसे मौनी की तारीफ एक्टर ने अलग ही अंदाज में किया है, जो आपको भी पसन्द आएगी.
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्में
रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार 13 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह अहम रोल प्ले कर रहे है. वहीं, रणवीर की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वो आलिया भट्ट के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रहे है. फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वो फिल्म सर्कस में भी दिखेंगे.
मौनी रॉय की फिल्म
मौनी रॉय अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगी. फिल्म में वो विलेन का रोल निभाती नजर आएगी. इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन हैं. इसके अलावा नागिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी तसवीरों से फैंस को बेताब करती रहती है. मौनी बिकिनी में भी फोटोज शेयर करती रहती है.