7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Charan New Look: रामचरण के नए लुक ने फैंस को किया इंप्रेस, फैंस बोले- किया ये RC 15 के लिए तो नहीं…

साउथ सुपरस्टार राम चरण का एक लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फोटो में एक्टर का डैशिंग लुक देखा जा सकता है. उनकी ये फोटो सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है. एक्टर को हाल ही में एसएस राजामौली की मैग्नम फिल्म आरआरआर (RRR) में देखा गया था. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में उनको दर्शकों से बेहिसाब प्यार मिला था. अब एक्टर अपनी फिल्म आरसी 15 (RC 15) को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. अब राम चरण का एक डैशिंग लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

राम चरण का नया लुक वायरल

दरअसल सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम पर राम चरण के नए लुक की एक झलक साझा की. इस लुक में राम चरण व्हाइट कलर के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने आंखों में सनग्लासेस लगा रखा है. वहीं उनके बाल और ढाढ़ी एकदम परफेक्ट लग रहे हैं. आलिम ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, हमारे सुपर डुपर के लिए @alwaysramcharan एक नया माहौल, एक नया केश, एक नया रूप. एक्टर को लुक को देखकर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि क्या ये उनकी अगली फिल्म आरसी 15 का लुक तो नहीं है.

https://www.instagram.com/aalimhakim/?hl=en
फैंस कर रहे कमेंट

एक यूजर ने लिखा: “आरसी 15 बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगी…मेगा पॉवर सर”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “दुनिया का सबसे हैंडसम हॉटेस्ट मैन..ऑसम लुक” एक और ने कमेंट किया, “जस्ट ए मैटर ऑफ टाइम !! वह शोमैन# RC# ManOfMassesRamCharan के साथ कुछ नया लाने की तैयारी”. एक अन्य यूजर ने लिखा, बॉक्स ऑफिस मैन..किलिंग लुक…ये किस फिल्म का लुक है..बहुत एक्साइटेड हुं”.

https://www.instagram.com/aalimhakim/?hl=en
Also Read: Rocketry vs Om BO Collection: कमाई के मामले में ‘ओम’ से आगे निकली ‘रॉकेट्री’, चौथे दिन कमाए इतने करोड़
आरसी 15 इस दिन होगा रिलीज

आरसी 15 शंकर और राम चरण के बीच पहला सहयोग है. फिल्म में उन्हें एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाने की बात कही जा रही है. कियारा आडवाणी फिल्म में उनकी सह-कलाकार की भूमिका में हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होने की संभावना है. अप्रैल में, टीम ने अमृतसर में एक शेड्यूल पूरा किया, जहां राम ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मिलने के लिए समय निकाला. उन्होंने स्वर्ण मंदिर में लंगर का भी आयोजन किया था. जुलाई 2021 में, राम चरण ने इस पॉजेक्ट की आधिकारिक घोषणा से पहले शंकर से चेन्नई में उनके आवास पर मुलाकात की था. राम चरण ने महान होस्ट होने के लिए शंकर और उनके परिवार को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, “चेन्नई में कल का दिन शानदार रहा! ऐसे महान मेजबान होने के लिए @shanmughamshankar सर और परिवार को धन्यवाद. #RC15 का बेसब्री से इंतजार है. अपडेट बहुत जल्द (sic) आ रहे हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें