Om vs Rocketry BO Collection Day 4: 1 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी की फिल्म 'राष्ट्र कवच: ओम' (Rashtra Kavach Om) और आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट (Rocketry The Nambi Effect) रिलीज हुई. फिल्म ने धीरे ही सही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है. दोनों ही फिल्म ने अपने पहले मंडे को ठीकठाक कमाई की है.
राष्ट्र कवच ओम की इतनी हुई कमाई
राष्ट्र कवच ओम कपिल वर्मा द्वारा निर्देशित, जी स्टूडियो और अहमद खान द्वारा निर्मित एक एक्शन थ्रिलर है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज था. हालांकि रिलीज के बाद ये दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने में नाकाम रही. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.51 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 1.70 करोड़ का बिजनेस किया. फर्स्ट मंडे फिल्म ने 1.00 करोड़ की कमाई की है. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, संजना सांघी, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा, प्रकाश राज और प्राची शाह पांड्या हैं.
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट
60 करोड़ रुपये के बजट में बनी रॉकेट्री को दुनिया भर में लगभग 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. कथित तौर पर चौथे दिन का कलेक्शन करीब 3 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. दुनिया भर में रॉकेट्री का कुल कलेक्शन 14 करोड़ रुपये है. ट्रेड एनालिस्ट एलएम कौशिक ने लिखा कि रॉकेट्री ने चेन्नई में तीन दिन में 27 लाख रुपये कमाए. उन्होंने लिखा, "3 दिन का ओपनिंग वीकेंड चेन्नई सिटी ग्रॉस ऑफ न्यू रिलीज, #यानाई - 51 लाख. #DBlock - 44 लाख. #रॉकेटरी - 27 लाख (sic)."
ये है फिल्म की कहानी
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है. उन पर जासूसी का झूठा आरोप लगाया गया और हिरासत में उन्हें प्रताड़ित किया गया. सूर्या ने रॉकेट्री में एक कैमियो निभाया और भूमिका मुफ्त में की. सिमरन, मिशा घोषाल, रवि राघवेंद्र और कई अन्य सहायक कलाकारों का हिस्सा थे. फिल्म का निर्माण माधवन ने किया है.