10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड आदिल संग रचाई दूसरी शादी, हाथ में मैरिज सर्टिफिकेट पकड़े एक्ट्रेस की फोटोज हुई वायरल

Rakhi Sawant Adil Durrani Wedding: टीवी इंडस्ट्री की स्टार राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. फोटो में राखी और आदिल गले में वरमाला पहने हुए पोज दे रहे हैं.

Rakhi Sawant Adil Durrani Wedding: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की क्वीन राखी सावंत अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस को बीते दिनों बिग बॉस मराठी 4 में देखा गया था. उन्होंने टॉप 5 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई थी, हालांकि गेम चेंज करते हुए उन्होंने 9 लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का फैसला किया. अब एक्ट्रेस फिर से सुर्खियों में है. उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल संग गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है.

राखी सावंत ने आदिल से की शादी

राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी जीवनभर का हमसफर बना लिया है. वायरल फोटोज में राखी और आदिल मैरिज सर्टिफिकेट हाथ में लेकर पोज दे रहे हैं. दोनों ने वरमाला पहना है. वहीं राखी ने प्रिटेंड शरारा सूट पहना हुआ है, वहीं दुल्हन की तरह सिर ढक रखा है. आदिल सिंपल ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस की तसवीर देखकर फैंस हैरान हैं कि अभी जहां उनकी मां अस्पताल में भर्ती है, वहीं राखी कैसे शादी कर सकती है.

कोर्ट मैरिज पर क्या बोली राखी

ऐसे में अब खुद राखी ने शादी की पूरी सच्चाई बताई है. उन्होंने बात करते हुए कहा. मुझे और आदिल को शादी किए हुए 7 महीने हो चुके हैं. आदिल की वजह से मैंने अबतक दुनिया से ये बातें छुपाई थी. हमदोनों ने सिंपल वेंडिग का सोचा था, इसलिए कोर्ट मैरिज को चुना. अभी आप सभी को बता रही हूं, क्योंकि मेरी मां बीमारी है और ये समय सही है. आपको बता दें कि राखी की ये दूसरी शादी है. पहली शादी उन्होंने बिजनेसमैन रितेश संग की थी. दोनों एक साथ बिग बॉस के घर में आए थे, लेकिन ये रिश्ता नहीं टिका और दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाकर अलग होने का फैसला किया.

Also Read: 20 दिन-43 रीटेक्स…110 डांस मूव्स ट्राई करने के बाद बना ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘नाटु-नाटु’,जानें इसके पीछे की कहानी

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel