10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raju Srivastav: आज होगा राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार, जानिए क्यों बिना चीर-फाड़ के हुआ पोस्टमार्टम

देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे. आज निगमबोध घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. ऐसे में क्या आपको पता है कि राजू भैया के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम नहीं हुआ. बता दें कि दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

हम सबके गजोधर भैया यानी की राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. आज निगमबोध घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. ऐसे में बीते दिनों कॉमेडियन का पोस्टमार्टम ‘वर्चुअल ऑटोप्सी’ का उपयोग करके किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10.20 मिनट पर राजू श्रीवास्तव ने अपनी आखिरी सांस ली थी. बता दें कि 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स दिल्ली में भर्ती करवाया गया था.

बिना चीर-फाड़ के हुआ राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि जानेमाने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम एक नयी तकनीक ‘वर्चुअल ऑटोप्सी’ का उपयोग करके किया गया. सुधीर गुप्ता ने कहा कि ‘वर्चुअल ऑटोप्सी’ हाई-टेक डिजिटल एक्स-रे और सीटी स्कैन की मदद से की जाती है और इसमें पारंपरिक पोस्टमार्टम की तुलना में कम समय लगता है. यह पूछे जाने पर कि इस मामले में पोस्टमार्टम क्यों करना पड़ा, उन्होंने कहा, ”शुरुआत में जब उन्हें एम्स लाया गया था, तो वह अपने होश में नहीं थे और ‘ट्रेडमिल’ पर दौड़ने के दौरान गिरने की बात स्पष्ट नहीं हो पा रही थी. यही कारण है कि पोस्टमार्टम करना पड़ा.”

Also Read: Raju Srivastava Funeral Live: राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट के लिए रवाना, ये लोग पहुंचे
फैन्स दे रहे श्रद्धांजलि

राजू श्रीवास्तव को फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उन्होंने ‘#rajusrivastava’, ‘AIIMS’ और ‘राजू श्रीवास्तव‘ जैसे कीवर्ड ट्रेंड करवा रहे हैं. इंटरनेट पर कई ऐसे पोस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिससे लग रहा है कि उनके फैंस काफी सदमे में है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, हास्य कला से लोगों को हसाने वाले मशहूर हास्य कलाकार श्री #Raju Srivastav जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों और प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. दूसरे यूजर ने लिखा, अलविदा राजू भाई…आपको हमेशा याद रहेगा..एक अन्य यूजर ने लिखा, यकीन नहीं हो रहा है..कि आप हमारे बीच नहीं हो…हमको अब कौन हंसाएंगा.

Also Read: Raju Srivastav: बहुत याद आओगे गजोधर भैया…राजू श्रीवास्तव को यादकर भावुक हुए फैंस
इन फिल्मों में राजू श्रीवास्तव ने किया काम

मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय राजू श्रीवास्तव को 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया. वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में नजर आए थे. (भाषा)

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel