Panchayat 3 OTT Release Date: अपने पिछले दो सीजन की भारी सफलता के बाद, फैंस पंचायत के सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के लिए द वायरल फीवर (टीवीएफ) की ओर से निर्मित, पंचायत 3 में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सीरीज एक इंजीनियरिंग स्नातक की कहानी है, जो उत्तर प्रदेश के फुलेरा नामक एक दूरदराज के गांव में ग्राम पंचायत के सचिव के रूप में कम वेतन वाले पद पर संघर्ष कर रहा है. इसमें नीना गुप्ता और रघुबीर यादव मुख्य भूमिका में हैं. वेब सीरीज 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी.
Also Read- Panchayat 3 OTT Release Date: जितेंद्र कुमार की पंचायत 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट

