कोलकाता: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद नुसरत जहां की संसद की सदस्यता रद्द हो जायेगी? ये सवाल कलकत्ता की एक अदालत के एक फैसले के बाद उठने लगे हैं. कलकत्ता की अदालत ने कहा है कि अभिनेत्री से नेता बनीं नुसरत जहां की बंगाल के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी कानूनी रूप से वैध नहीं थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर सवाल पूछे जाने लगे हैं कि क्या नुसरत की संसद की सदस्यता चली जायेगी?
एएनआई ने कलकत्ता की अदालत के फैसले की खबर ट्वीट की, तो कई लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी. चंदन कुमार ने लखा कि फिर इसकी सदस्यता समाप्त क्यों नहीं हुई. उन्होंने चुनाव आयोग को लिखित में दिया है कि वह निखिल जैन की पत्नी हैं. चंदन ने लिखा है कि वह संसद में निखिल के नाम का सिंदूर लगाकर गयीं थीं.
अभिषेक सिंगला ने कहा है कि उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी जानी चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपने नामांकन में चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी थी. हर्ष पटेल ने कहा है कि मजाक मजाक में लोग शादी करके लोगों को दिखाके सांसद बन जाते हैं. वाह.
पुलकित ने कहा है कि वाह. इसका मतलब यह हुआ कि एक प्वाइंट पर जाकर सभी शादियां वैध नहीं होती. इससे तो अच्छा है कि ऐसी लड़कियों से शादी करने की बजाय विदेशी लड़की से शादी की जाये. वहीं गोलू ने कहा है कि इसका मतलब यह हुआ कि लिव-इन रिलेशनशिप गैरकानूनी है. कुछ लोगों ने नुसरत के बेटे के पिता के बारे में भी पूछा है.
वरदान एजी नाम से ट्विटर हैंडल चलाने वाले नेटिजेन ने गौतम सिंह भदौरिया का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें नुसरत जहां संसद में ‘नुसरत जहांरूही जैन’ के नाम से शपथ ले रही हैं. गौतम ने कहा है कि अब वह कह रही हैं कि उनकी शादी कानूनी रूप से वैध नहीं है. उन्होंने सदन के पटल पर झूठ बोला? वह ऐसा कैसे कर सकती हैं?
Posted By: Mithilesh Jha