Niti Taylor post: टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti Taylor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें 1.9 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं. लेकिन हाल ही में नीति ने खुद को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. नीति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कैसे उनको हर बात पर ट्रोल किया गया. नीति ने खुलासा किया है कि उनके घर पर कौन आता-जाता है, इस बात का पता लगाने के लिए उनके गार्ड को पैसे तक दिए गए.
नीति टेलर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं उन्हें जवाब देना चाहूंगी, आज कल जब मैं अपनी राय रखती हूं तो वह लोगों के लिए नफरत बन जाती है. हर कोई किसी भी बात को आदर के साथ या अनादर के साथ कह सकते हैं लेकिन जब मैं बोलती हूं तो मुझे सिर्फ बेइज्जती और नाराजगी मिलती है. मैं तो बस गुस्सा कर रह जाती हूं'.
आगे उन्होंने लिखा, 'मैं सालों से ट्रोल हो रही हूं, मुझे कई बातें सुनाई गई हैं, मेरे घर में कौन आता है यह खबर बाहर देने के लिए मेरे गार्ड को पैसे दिए गए थे, न्यूड और बदली हुई गंदी फोटोज मेरे परिवार में भेजे गए. मुझे हर छोटी चीजों पर ट्रोल किया गया. मुझे कुछ भी सोशल मीडिया पर डालने से पहले 50 बार सोचना पड़ता है'.
पोस्ट के अंत में नीति ने लिखा, कभी-कभी लोगों की जगह खुद को रखकर देखो और चीजों के बारे में सोचो, अगर आपको मेरी लिखी हुई एक बात पर भी बुरा महसूस होता है तो मुझे कई बातों पर खराब फील होता है. हम सब इंसान हैं और कोई भी परफेक्ट नही हैं. मैं जैसी हूं खुद पर गर्व महसूस करती हूं'.
बता दें कि नीति टेलर ने कई सीरियल्स में काम किया है, लेकिन MTV के सीरियल 'कैसी ये यारियां' से उन्हें पहचान मिली. इसमें उन्होंने नंदिनी का किरदार निभाया है. फिर उन्होंने सीरियल गुलाम में शिवानी माथुर का किरदार निभाया. पिछली बार नीति सीरियल इश्कबाज सीजन 2 में मन्नत कौर खुराना के किरदार में नजर आईं थी.
Posted By: Divya Keshri