10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neha Kakkar का पानीपुरी खाते हुए Viral हुआ Video, बेबी बंप को लेकर बोली सिंगर ओह किक . . .

Neha Kakkar baby bump, Neha Kakkar viral video, Neha Kakkar and Rohanpreet, Neha Kakkar new song Khyaal Rakhya Kar : नेहा कक्कड़ ने पिछले दिनों रोहनप्रीत से शादी की. सिंगर की शादी को लेकर काफी चर्चा हुई थी, पर शादी के बाद जब पिछले दिनों वो बेबी बंप के साथ दिखीं तो सबको हैरत हो गई, कि पिछले ही दिनों शादी के बंधन में बंधी नेहा का अचानक बेबी बंप कैसे हो गया. इसके बाद नेहा के प्रेगनेंट होने की खबर तेजी से वायरल होने लगी, पर बाद में इस बात नेहा प्रेग्नेंट नहीं हैं ये उनके अपकमिंग सॉन्ग के लिए उनका लुक था. अब नेहा का एक और वीडियो वायरल होता दिख रहा है, जिसमें वो बेबी बंप में हैं और पानीपुरी की आनंद ले रही हैं.

नेहा कक्कड़ ने पिछले दिनों रोहनप्रीत से शादी की. सिंगर की शादी को लेकर काफी चर्चा हुई थी, पर शादी के बाद जब पिछले दिनों वो बेबी बंप के साथ दिखीं तो सबको हैरत हो गई, कि पिछले ही दिनों शादी के बंधन में बंधी नेहा का अचानक बेबी बंप कैसे हो गया. इसके बाद नेहा के प्रेगनेंट होने की खबर तेजी से वायरल होने लगी, पर बाद में इस बात नेहा प्रेग्नेंट नहीं हैं ये उनके अपकमिंग सॉन्ग के लिए उनका लुक था. अब नेहा का एक और वीडियो वायरल होता दिख रहा है, जिसमें वो बेबी बंप में हैं और पानीपुरी की आनंद ले रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CJGN8C3jOxZ/

क्या है खास नेहा के नए वीडियो में

इस वीडियो में नेहा कक्कड़ हंसते हुए अपने बेबी बंप पर हाथ रखकर कहती हैं कि यह किक मार रहा है। वीडियो में पानी-पूरी बेचने वाला शख्स रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ को धन्यवाद देता सुनाई दे रहा है. इसपर तुरंत ही रोहनप्रीत उनका ख्याल रखने के लिए आ जाते हैं. वीडियो में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत टीम के साथ खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडिय को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, “ख्याल रख्या कर’ को अपना ढेर सारा प्यार देने के लिए आप लोगों का बहुत शुक्रियां. हम नंबर वन पर ट्रेंड कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CJIdwimD7Hq/?utm_source=ig_embed

नेहू दा व्याह की भी हुई थी काफी चर्चा

पिछले दिनों नेहा और रोहनप्रीत की सिंगल नेहू दा व्याह काफी हिट हुआ था. इस वीड‍ियो में शादी के प्रपोजल से लेकर शादी तक की उनकी कहानी मौजूद थी. उस वीड‍ियो के रिलीज के बाद उनकी रियल शादी भी हुई. इस बार भी नेहा का यह पोस्टर प्रैंक को लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट समझी थी. बाद में वीड‍ियो का टीजर आने पर नेहा के इस प्रैंक से पर्दा हट गया.

कौन हैं रोहनप्रीत

रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोज‍ित ‘राइज‍िंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें