अभिनेता प्रकाश राज ने नयी दिल्ली में नये संसद भवन के ऊपर स्थापित किये गये राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न को लेकर जारी विवाद के बीच ट्विटर पर ‘‘बस पूछ रहा हूं'' हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए केंद्र में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. वहीं अनुपम खेर ने इसका समर्थन करते हुए ट्वीट किया.
प्रकाश राज ने शेयर की भगवान राम की तस्वीर
भाजपा के मुखर आलोचक, अभिनेता-निर्माता प्रकाश राज ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर सवाल किया, ‘‘हम कहां जा रहे हैं...बस पूछ रहा हूं.'' अभिनेता ने ट्विटर पर एक कोलाज पोस्ट किया है. उल्लेखनीय है कि तमिल, हिंदी और तेलुगू फिल्मों के अभिनेता राज ट्विटर पर हैशटैग ‘जस्ट आस्किंग' (बस पूछ रहा हूं) के साथ भाजपा नीत केंद्र सरकार से विभिन्न मुद्दों पर सवाल करते रहे हैं.उन्होंने बृहस्पतिवार को भगवान राम और भगवान हनुमान की ‘पहले' और ‘अब' की तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें बायीं ओर पहले की तस्वीरें हैं, जबकि दायीं ओर उग्र भाव-भंगिमा वाली तस्वीरें हैं.
अनुपम खेर का ट्वीट हुआ वायरल
अनुपम खेर ने इस विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तसवीर पोस्ट करते हुए लिखा, अरे भाई! शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही! आख़िरकार स्वतंत्र भारत का शेर है। ज़रूरत पड़ी तो काट भी सकता है! जय हिंद! 🙏🇮🇳🙏 Video shot at #PrimeMinistersSangrahlaya.'
पीएम मोदी ने सोमवार को किया था राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया था. वहीं, विपक्षी दलों ने राष्ट्रीय प्रतीक की भाव-भंगिमा में कथित तौर पर बदलाव किये जाने की आलोचना की है. विपक्ष ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय प्रतीक की प्रतिमा को ‘‘उग्र'' रूप देने और प्रतीक का अपमान करने का आरोप लगाया, जबकि भाजपा ने इसे मोदी को निशाना बनाने की एक और ‘‘साजिश'' करार देते हुए खारिज कर दिया.
अशोक स्तंभ है भारत का राष्ट्रीय प्रतीक
भारत का राष्ट्रीय प्रतीक सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तंभ की अनुकृति है, जो सारनाथ के संग्रहालय में सुरक्षित है. इसे अशोक स्तंभ भी कहा जाता है. मूल स्तंभ में शीर्ष पर चार सिंह हैं, जो एक-दूसरे की ओर पीठ किए हुए हैं. इसके नीचे घंटे के आकार के पद्म के ऊपर एक चित्र वल्लरी में एक हाथी, चौकड़ी भरता हुआ एक घोड़ा, एक सांड तथा एक सिंह की उभरी हुई मूर्तियां हैं. इसके बीच-बीच में चक्र बने हुए हैं. एक ही पत्थर को काट कर बनाए गए इस अशोक स्तंभ के ऊपर 'धर्मचक्र' बना हुआ है.
पीटीआई भाषा से इनपुट