10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anita Hassanandani कुछ इस तरह इंजॉय कर रही हैं अपना Motherhood, बेटे Aaravv Reddy के साथ शेयर किया क्यूट वीडियो

अनीता हसनंदानी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर वो अकसर अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर करती नजर आती हैं. अनीता ने एक बार फिर से अपने बेटे आरव रेड्डी के साथ कई क्यूट वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. इन वीडियोज में अनीता हसनंदानी अपने बेटे के साथ खेलती नजर आती हैं.

अनीता हसनंदानी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर वो अकसर अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर करती नजर आती हैं. अनीता ने एक बार फिर से अपने बेटे आरव रेड्डी के साथ कई क्यूट वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. इन वीडियोज में अनीता हसनंदानी अपने बेटे के साथ खेलती नजर आती हैं. लेटेस्ट वीडियो में तो अनीता हसनंदानी अपने बेटे से बात करती दिख रही हैं. वहीं आरव भी अपनी मां की हर बात का जवाब देने की कोशिश कर रहा है. बाल कलाकार रूहानिका धवन ने पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, “कुकी,” साथ ही उन्होंने दिल वाले इमोजी भी शेयर किया है. अनीता और रुहानिका ने टीवी सीरीज ये है मोहब्बतें में साथ काम किया है.

हाल ही में अनीता ने शेयर की थी फैमिली फोटो

हाल ही में, अभिनेत्री ने अपने पति रोहित रेड्डी, बेटे आरव और एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताने के लिए एक प्यारा पारिवारिक फोटो भी शेयर किया था. अपने फोटो पर एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया था, उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा था ‘#FamJam’ रखा. राखी सावंत, अर्जुन बिजलानी, सुरभि ज्योति और करणवीर बोहरा जैसे अभिनेताओं ने टिप्पणी अनुभाग में अपने प्यार और गर्मजोशी को छोड़ दिया.

‘ये है मो‍हब्‍बतें’ से बटोरी सुर्खियां

39 वर्षीया अभिनेत्री ने 2013 में रोहित रेड्डी से शादी की और दोनों नच बलिए 9 में एक साथ दिखाई दिए थे. अनीता लोकप्रिय डेली सोप ‘ये है मोहब्बतें’ का हिस्सा थीं. उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया था. उन्हें आखिरी बार नागिन 4 में विशाखा खन्ना के रूप में देखा गया था.

फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं अनीता

अनीता ने कई फिल्मों में भी काम किया है. 2003 में आई कुछ तो है और ये दिल के अलावा वो 2005 में आई कोई आप सा में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा कभी सौतन कभी सहेली, काव्यांजली और ये है मोहब्बतें में भी अनीता नजर आ चुकी हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें