15.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naagin 7 Upcoming Twist: नागिन 7 में ड्रैगन की धमाकेदार एंट्री, अनंता की मुश्किलें बढ़ेंगी

Naagin 7 Upcoming Twist: टीवी सीरियल नागिन 7 में अपकमिंग एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. अनंता नागरानी की मुश्किलें बढ़ेंगी, ड्रैगन और नागराज की एंट्री होगी, वहीं पूर्वी की मौत और रोमांस से शो में ड्रामा और रोमांच बढ़ जाएगा.

Naagin 7 Upcoming Twist: टीवी सीरियल नागिन 7 में फैंस के लिए अपकमिंग एपिसोड में ढेर सारे ट्विस्ट आने वाले हैं. शो की कहानी अनंता यानी नागरानी के इर्द‑गिर्द घूम रही है. पहले ही चार एपिसोड में नागिन और उसके परिवार को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. अब अपकमिंग एपिसोड में ड्रैगन की एंट्री और अनंता की मुश्किलें दर्शकों को रोमांचित करेंगी.

अनंता नागरानी पर कहर बनकर टूटी परेशानी

अनंता नागरानी अपनी शक्तियों से लैस हो चुकी हैं, लेकिन उसके दुश्मन उसे ट्रैक करने के लिए किसी ऐसे शख्स को बुलाएंगे जो नागिन का पता लगा सके. अनंता अभी तक अपनी असली पहचान से अनजान हैं, इसलिए खतरा और भी बढ़ जाएगा.

नागिन का राज हो सकता है खुलासा

आर्यमान सूरी के घर आयोजित पार्टी में अनंता भी मौजूद होंगी. तभी एक शख्स नागिन को खोजने की कोशिश करेगा और अनंता परेशान हो जाएंगी. इस एपिसोड में दिखाया जाएगा कि क्या अनंता की असली पहचान सामने आएगी या कोई नया ट्विस्ट आएगा.

आर्यमान के प्यार में डूबेगी अनंता

कहानी में रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा. आर्यमान का दिल पहले ही टूट चुका है, लेकिन अनंता अपने दिल की बात उसे बताएंगी. आगे दिखाया जाएगा कि आर्यमान और अनंता के बीच प्यार के सवाल और जवाब सामने आएंगे.

पूर्वी की शादी और मौत

अनंता की बहन पूर्वी प्रेग्नेंट हैं और आर्यमान के बच्चे की मां बनने वाली हैं. शादी वाले दिन तमाशा होगा और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्वी की मौत उसी दिन हो जाएगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि मौत के पीछे कौन जिम्मेदार है.

ड्रैगन और नागराज की एंट्री

शो में कनिका मान ड्रैगन की भूमिका निभाएंगी, जो अनंता की दुश्मन होंगी. साथ ही साहिल उप्पल नागराज के रूप में अनंता का साथ देंगे. दोनों की एंट्री शो में महायुद्ध और रोमांच पैदा करेगी.

इन ट्विस्ट्स से नागिन 7 के अपकमिंग एपिसोड दर्शकों के लिए रोमांच, ड्रामा और रोमांस का पूरा मजा लेकर आएंगे.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 19 की पार्टी में डांस का जलवा, गौरव-आकांक्षा ने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर मचाया धमाल

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel