Naagin 7 Spoiler: एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन 7’ में आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है. अब तक आपने देखा होगा कि पूर्वी को अब धीरे-धीरे अपनी असली पहचान का एहसास होने लगा है. उसे समझ नहीं आ रहा है कि चोट लगकर भी दर्द नहीं होता, तो कभी ऊंचाई से गिरकर भी उसे कुछ नहीं होता. आने वाले एपिसोड में एक बड़ा सीन दिखाया जाएगा, जहां पूर्वी आउटहाउस में सामान रखने जाती है. वहां एक छोटा बच्चा बालकनी से गिरने वाला होता है. बच्चे को बचाने के चक्कर में पूर्वी खुद नीचे गिर जाती है, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आती. यही पल उसके लिए सबसे बड़ा झटका साबित होगा.
पूर्वी को होगा आर्यमान से प्यार
इसी बीच कहानी में रोमांस का तड़का भी लगेगा. पूर्वी को अपने बॉस आर्यमान के साथ डांस करने का मौका मिलेगा. डांस के बीच वह महसूस करेगी कि उसका शरीर जमीन को छू ही नहीं रहा. यहीं से उसके दिल में अपने बॉस के लिए भावनाएं भी जागने लगेंगी. इसके बाद अचानक फोन आने पर आर्यमान पार्टी छोड़कर चला जाएगा और बाद में शराब में डूबा नजर आएगा, जिसे देखकर पूर्वी काफी दुखी हो जाएगी. कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा, जब पूर्वी को रमेश की सच्चाई पता चलेगी. उसे मालूम होगा कि रमेश, अनंता को धोखा दे रहा है. जब पूर्वी उससे सवाल करती है, तो रमेश उसे धक्का दे देता है.
रमेश की सच्चाई आई सामने
जमीन पर गिरी पूर्वी को देखकर अनंता घबरा जाती है. रोते हुए पूर्वी रमेश की सच्चाई बता देती है. तभी अनंता भी बड़ा खुलासा करती है कि वह शादी से पहले ही रमेश के बच्चे की मां बनने वाली है. पूर्वी यह बात आर्यमान को बताती है, जिसके बाद आर्यमान गुस्से में अपने भाई रमेश का कॉलर पकड़ लेता है. रमेश खुद को बचाने के लिए झूठ पर झूठ बोलता है और अपने पिता को भी गुमराह करने की कोशिश करता है. रमेश की पोल खुलते ही उसका पिता बेकाबू हो जाता है और अनंता-पूर्वी को मारने की साजिश रच देता है.
भेड़िए के आते ही पूर्वी बनेगी नागिन
कहानी में एक भेड़िए की एंट्री होती है, जो अनंता और पूर्वी के परिवार पर हमला कर देता है. इस खौफनाक हमले में परिवार के कई लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. इसी बीच पूर्वी को जान जाती है कि वह कोई आम लड़की नहीं, बल्कि एक नागिन है. अपने परिवार को खोने के बाद वह नागिन का रूप लेकर भेड़िए का खात्मा कर देती है. हालांकि दुश्मन खत्म हो जाता है, लेकिन पूर्वी की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है.

