8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनव्वर फारुकी और नाजिला सीताशी का हुआ ब्रेकअप, दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को किया अनफॉलो

लॉक अप विनर मुनव्वर फारुकी और नाजिला सीताशी का ब्रेकअप हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है.

लॉक अप विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) और नाजिला सीताशी अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते है. लॉकअप की ग्रैंड पार्टी में एक्टर एकाएक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. दोनों ने पिछले साल दिसंबर में डेटिंग शुरू की थी, लेकिन अब खबर है कि मुनव्वर और नजीला का ब्रेकअप हो गया है.

मुनव्वर फारुकी और नाजिला सीताशी का हआ ब्रेकअप

बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए एक सूत्र ने खुलासा किया कि हाल ही में दोनों का ब्रेकअप हुआ है. सूत्र ने कहा, “दोनों ने एक दूसरे संग बात करना छोड़ दिया है. हाल ही में उन्होंने अब साथ नहीं रहने का फैसला किया. उन्होंने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है.” इस बारे में जब हमने मुनव्वर से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनके मैनेजर ने बताया कि वह अपने रिलेशनशिप पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता है.

दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

हालांकि दोनों के ब्रेकअप के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है. लेकिन चर्चा है कि लॉक अप के दौरान अभिनेत्री अंजलि अरोड़ा के साथ मुनव्वर की नजदीकियों से जुड़ा हो सकता है. शो में दोनों को एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स शेयर की थी. बाद में जब मुनव्वर बाहर आए, तो उन्होंने नजीला संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था.

Also Read: Munawar Faruqui ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया गर्लफ्रेंड का बर्थडे, गुलाब-केक से नाजिला को किया खुश,PHOTOS
लॉक अप के विनर

मुनव्वर फारुकी ने नाजिला को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, ”मैं नजीला को एक साल से जानता हूं और हम कुछ महीनों से डेटिंग कर रहे हैं. लॉकअप में नाजिला के बारे में बात करना सही नहीं था. बता दें कि मुनव्वर फारूकी एकता कपूर के शो लॉक अप के विनर बने थे. इनाम के रूप में उन्हें 20 लाख नगद, एक कार, और पूरे खर्च के साथ इटली की यात्रा तोहफे में मिली थी. वहीं, मुनव्वर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. लॉक अप के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ी है. इसी बीच खबरें हैं कि मुनव्वर भी बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें