20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Game Changer Review: एस. शंकर की हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म में ग्लोबल स्टार राम चरण का दमदार प्रदर्शन

Game Changer Review: ग्लोबल स्टार राम चरण की हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म 'गेम चेंजर' आज 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में एक्टर के दमदार परफॉरमेंस को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

मूवी रिव्यूः गेम चेंजर
डायरेक्टरः एस. शंकर
कास्टः राम चरण, कियारा अडवाणी
ड्यूरेशन: 162 मिनट 01 सेकंड
रेटिंग: 4/5

Game Changer Review: राम चरण के फैंस के लिए आज 10 जनवरी का दिन काफी खास है. एक्टर की फाइनली इस साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसे देखने के लिए ग्लोबल स्टार के फैंस थिएटर्स में भरी संख्या में जुट रहे हैं. यह फिल्म रोमांस, हाई-ऑक्टेन एक्शन, रोमांचक कहानी का एक जबरदस्त पैकेज है, जिसके निर्देशन की कमान निर्माता एस. शंकर ने संभाली है. 2 घंटे 44 मिनट की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है. अब अगर अभी तक आपने इस फिल्म को नहीं देखा है और जानना चाहते हैं कि इसमें क्या कुछ खास है, तो आइए आपको बताते हैं सबकुछ.

कैसी है राम चरण की ‘गेम चेंजर’?

राम चरण की इस धमाकेदार फिल्म के हर सीन का निर्देशन बड़ी ही खूबसूरती से किया गया है, जो दर्शकों को सीट से चिपक कर रहने पर मजबूर कर देगी. फिल्म की कहानी एक ईमानदार आईएएस अधिकारी की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भ्रष्ट राजनीतिक तंत्र का सामना करते हुए निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने की कोशिश करता है. फिल्म की कहानी में एस. थमन के संगीत ने जान डाल दी है, जो दर्शकों को अपनी ओर और आकर्षित करता है. वहीं, राम चरण का स्टारडम और और जबरदस्त प्रोडक्शन वैल्यू इसे शानदार सिनेमाई अनुभव देता है. फिल्म में ग्लोबलस्टार के अलावा सहायक भूमिकाओं में कियारा आडवाणी, अंजलि, एस.जे. सूर्या, सुनील जयाराम, श्रीकांत, समुथिराकानी और नासरजैसे कलाकार शामिल हैं.

राम चरण का शानदार प्रदर्शन

गेम चेंजर में राम चरण ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी हैं और उनके शानदार प्रदर्शन को फिल्म के हर सीन में देखा जा सकता है. उनका एक्शन, उनकी एक्टिंग, उनका किरदार कुल मिलाकर यह एक मस्ट वॉचड फिल्म है.

यह भी पढ़े: Fateh: बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करेगी सोनू सूद की फिल्म, रिलीज डे पर टिकट प्राइज हुआ 99 रुपये, देखें VIDEO

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel