25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Miss Universe 2021 का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू ने इस एक्ट्रेस को किया था कॉल, कपिल शर्मा से हैं कनेक्शन

'द कपिल शर्मा शो' में अपने काम के लिए जानी जाने वाली उपासना सिंह ने खुलासा किया कि वह मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता हरनाज संधू के साथ एक करीबी रिश्ता शेयर करती हैं.

‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में कपिल शर्मा की बुआ के किरदार में नजर आ चुकीं अभिनेत्री उपासना सिंह (Upasana Singh) ने खुलासा किया कि वो मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) के साथ एक करीबी रिश्ता शेयर करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कॉन्टेस्ट जीतने के बाद उन्हें हरनाज का फोन आया था. उपासना ने कहा कि हरनाज कॉन्टेस्ट में जाने से पहले कुछ समय के लिए उनके साथ रहीं थीं.

इंडिया टुडे से बात करते हुए उपासना ने कहा, ”इजरायल जाने से पहले वह मेरे साथ रह रही थी. उन्होंने एक बार मेरे लिए राजमा चावल पकाया था. इस दौरान हरनाज अक्सर- कॉन्फिडेंस के साथ कहती थीं कि वो मिस यूनिवर्स का ताज जीतेंगी. और अब उन्होंने अपनी बात साबित कर दी है. मैं बहुत खुश हूं कि जिसने हमारे देश का नाम रौशन किया वह मेरी फिल्म का हिस्सा है.’

उपासना ने आगे कहा कि,“उसने मुझे ताज जीतने के बाद बुलाया और चिल्ला कर कहा कि उन्होंने अपना वादा पूरा किया. मैं फोन पर उनकी खुशी महसूस कर सकती थी. सच में मैं हरनाज़ से बात करके इमोशनल हो गई थी और मैं अपनी आंखों से बहते खुशी के आंसूओं को रोक नहीं पाईं. ऐसा लगा जैसे मेरे बच्चे ने कुछ किया हो। हरनाज जब भी मुंबई आती हैं तो मेरे साथ रहती हैं.’

उन्होंने आगे कहा, मिस इंडिया के बाद जब उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई तो हमने उन्हें पांच दिनों के लिए घर में रखा. वह कह रही थी कि जैसे ही वह मुंबई (इज़राइल से) आएगी, वह पहले मेरे घर आएगी.” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उसने पहले ही दो फिल्मों में हरनाज़ को साइन कर लिया है.

Also Read: टाइगर श्रॉफ ने शर्टलेस होकर माइनस 1 डिग्री में किया वर्कआउट, वीडियो देख दिशा पाटनी ने किया ऐसा कमेंट

पंजाब की हरनाज संधू को ‘मिस यूनिवर्स 2021’ का खिताब मिला है. 21 साल बाद भारत से ब्रहाण्ड सुंदरी को खिताब मिला है. 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन इजरायल के दक्षिणी शहर इलात में किया गया. इजराइल में आयोजित ग्रैंड फिनाले में संधू को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया. बता दें कि इस प्रतियोगिता में दुनियाभर से कुल 81 प्रतिनिधियों हिस्सा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें