13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MeToo: अमेरिकी फिल्म प्रोड्यूसर हार्वे वेंस्टीन को दुष्कर्म मामले में 23 साल की सजा

#MeToo- अमेरिकी प्रोड्यूसर हार्वे वेंस्टीन को दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के मामले में 23 साल की सजा सुनाई गयी. वेंस्टीन को पिछले महीने ही ट्रायल के दौरान दोषी पाया गया था.

अमेरिकी प्रोड्यूसर हार्वे वेंस्टीन को दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के मामले में 23 साल की सजा सुनाई गयी. वेंस्टीन को पिछले महीने ही ट्रायल के दौरान दोषी पाया गया था. कोर्ट में में जज ने दोनों पक्षों को सुना और फिर सजा का एलान किया.

हार्वे पर क्रिमिनल सेक्सुअल एक्ट और दुष्कर्म जैसे आरोप लगाये गये थे, जिसमें उसे दोषी पाया गया. कुल पांच महिलाओं और सात पुरुषों की ज्यूरी ने पांच दिनों तक विचार-विमर्श करने के बाद हार्वे को थर्ड डिग्री रेप और फर्स्ट डिग्री आपराधिक यौन गतिविधि के मामले में दोषी पाया.

67 साल के वेंस्टीन पर 80 से ज्यादा महिलाओं ने यौन शोषण और दुष्कर्म का आरोप लगाया था. बीते काफी साल से ही हार्वे पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप लगते आ रहे थे, जिसके बाद 2017 में उनका करियर भी बर्बाद हो गया.

हार्वे विंस्टीन पर जिन महिलाओं ने आरोप लगाया था, उनमें से एक उभरती हुई ऐक्ट्रेस है और एक टीवी और फिल्म प्रॉडक्शन की पूर्व असिस्टेंट है.

बता दें कि हार्वे पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद #MeToo आंदोलन की शुरुआत हुई थी. पूरी दुनिया भर की महिलाओं और पुरुषों ने इस मूवमेंट में हिस्सा लिया और अपनी तकलीफ बताई. भारत में भी कई मामले सामने आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें