Mawra Hocane Bollywood Comeback: बॉलीवुड में कई पाकिस्तानी कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता है. मावरा होकेन, फवाद खान, माहिरा खान जैसे कई स्टार्स ने बॉलीवुड में पहचान हासिल की है. हालांकि बीते कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में इन कलाकारों ने काम नहीं किया है क्योंकि उनकी एंट्री को बैन कर दिया गया था, लेकिन अब अबीर गुलाल और फवाद खान इंडस्ट्री में वापस आ चुके हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार, मावरा होकेन ने भी इंडस्ट्री में कदम रख दिया है.
म्यूजिक इंडस्ट्री से बॉलीवुड में रखा कदम
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन यह उनकी पहली और आखिरी फिल्म थी. एक ही फिल्म से उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में बहुत पहचान हासिल की है. इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि मावरा एक म्यूजिक इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली है. सिंगर अखिल सचदेवा के साथ मावरा ‘तू चांद है’ नामक म्यूजिक एल्बम में नजर आने वाली है. पहली बार वह बॉलीवुड में म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा बनने जा रही है.
एक्ट्रेस ने अपने फैंस को दिया तोहफा
मावरा होकेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘तू चांद है, हमारी ओर से आपके लिए एक खास तोहफा है. मैं टैलेंटेड अखिल सचदेवा के इस खूबसूरत गाने को जिन्दा करने के लिए एक्साइटेड हूं.’ उन्होंने अपने इस नए गाने का पोस्टर शेयर करके खुलासा कर दिया है. यह गाना 4 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये गाना लोगों को कितना पसंद आता है. ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म के बाद फैंस उन्हें बहुत पसंद करते है. इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद उनकी एक झलक का सभी इंतजार करते रहते थे. अब उनकी वापसी से फैंस बहुत एक्साइटेड है.
ये भी पढ़ें: Ganga Ram: 13 साल बाद फिल्म में साथ नजर आएंगे सलमान खान और संजय दत्त, गांव की कहानी में मिलेगा जबरदस्त एक्शन