10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mawra Hocane: म्यूजिक एल्बम के साथ मावरा होकेन ने की बॉलीवुड में वापसी, एक पोस्ट कर फैंस को दिया तोहफा

Mawra Hocane Bollywood Comeback: कई पाकिस्तानी कलाकारों ने बॉलीवुड में काम किया है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है. बीते सालों से बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया था. पर अब मावरा होकेन ने एक पोस्ट कर अपने फैंस को एक बेहतरीन तोहफा दिया है.

Mawra Hocane Bollywood Comeback: बॉलीवुड में कई पाकिस्तानी कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता है. मावरा होकेन, फवाद खान, माहिरा खान जैसे कई स्टार्स ने बॉलीवुड में पहचान हासिल की है. हालांकि बीते कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में इन कलाकारों ने काम नहीं किया है क्योंकि उनकी एंट्री को बैन कर दिया गया था, लेकिन अब अबीर गुलाल और फवाद खान इंडस्ट्री में वापस आ चुके हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार, मावरा होकेन ने भी इंडस्ट्री में कदम रख दिया है.

म्यूजिक इंडस्ट्री से बॉलीवुड में रखा कदम
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन यह उनकी पहली और आखिरी फिल्म थी. एक ही फिल्म से उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में बहुत पहचान हासिल की है. इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि मावरा एक म्यूजिक इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली है. सिंगर अखिल सचदेवा के साथ मावरा ‘तू चांद है’ नामक म्यूजिक एल्बम में नजर आने वाली है. पहली बार वह बॉलीवुड में म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा बनने जा रही है.

View this post on Instagram

A post shared by MAWRA (@mawrellous)

एक्ट्रेस ने अपने फैंस को दिया तोहफा
मावरा होकेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘तू चांद है, हमारी ओर से आपके लिए एक खास तोहफा है. मैं टैलेंटेड अखिल सचदेवा के इस खूबसूरत गाने को जिन्दा करने के लिए एक्साइटेड हूं.’ उन्होंने अपने इस नए गाने का पोस्टर शेयर करके खुलासा कर दिया है. यह गाना 4 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये गाना लोगों को कितना पसंद आता है. ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म के बाद फैंस उन्हें बहुत पसंद करते है. इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद उनकी एक झलक का सभी इंतजार करते रहते थे. अब उनकी वापसी से फैंस बहुत एक्साइटेड है.

ये भी पढ़ें: Ganga Ram: 13 साल बाद फिल्म में साथ नजर आएंगे सलमान खान और संजय दत्त, गांव की कहानी में मिलेगा जबरदस्त एक्शन

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel