21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिनेत्री केतकी चिताले को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया, शरद पवार पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप

रविवार को मराठी अभिनेत्री केतकी चिताले को 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

ठाणे: महाराष्ट्र की एक अदालत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के बारे में सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के मामले में रविवार को मराठी अभिनेत्री केतकी चिताले को 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया

उन्होंने कहा कि फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री 29 वर्षीय चिताले ने कथित तौर पर अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की थी जिसके लिए ठाणे पुलिस ने उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री को रविवार को एक अवकाशकालीन अदालत के सामने पेश किया गया जिसने उन्हें 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

केतकी चिताले ने शेयर किया था आपत्तिजनक पोस्ट

मराठी में लिखे पोस्ट को शुक्रवार को केतकी चिताले ने साझा किया था जिसे कथित रूप से किसी और ने लिखा है. इसमें सिर्फ उपनाम पवार और 80 साल की उम्र का उल्लेख है. राकांपा के अध्यक्ष 81 साल के हैं. पोस्ट में ‘‘नरक इंतज़ार कर रहा है” और ‘‘आप ब्राह्मणों से नफरत करते हो” जैसे शब्द लिखे हैं जो कथित रूप से पवार की ओर इशारा करते हैं। पवार की पार्टी राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है जिसमें शिवसेना और कांग्रेस भी शामिल हैं.

शनिवार को किया गया था गिरफ्तार

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा,, “स्वप्निल नेटके की शिकायत पर चिताले के खिलाफ ठाणे के कलवा थाने में शनिवार को मामला दर्ज किया गया.” 29 वर्षीया केतकी को ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने नवी मुंबई से गिरफ्तार किया. नवी मुंबई के कलम्बोली थाने के बाहर राकांपा की महिला इकाई की कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम को चिताले पर काली स्याही और अंडे फेंके.

कार्यकर्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

अधिकारी ने बताया कि इससे पहले कलवा थाने में उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि), 501 (मानहानिकारक बात को मुद्रित या उत्कीर्ण करना), 505 (2) (वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या दुर्भावना को बढ़ावा देने वाला कोई बयान, अफवाह या रिपोर्ट बनाना, प्रकाशित करना या प्रसारित करना) और 153 ए (लोगों के बीच शत्रुता फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुणे में भी एक राकांपा कार्यकर्ता की शिकायत पर अभिनेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की साइबर इकाई ने चिताले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए), 500 और 505 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

Also Read: बंगाली अभिनेत्री पल्लवी डे ने की आत्महत्या, फ्लैट में पंखे से लटका मिला शव
मैं उस महिला को नहीं जानता

इस बीच जब नांदेड़ में पत्रकारों ने राकांपा प्रमुख से इस प्रकरण के बारे में पूछा, तो शरद पवार ने कहा कि वह चिताले को नहीं जानते और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके बारे में क्या पोस्ट किया है. उन्होंने सवाल के जवाब में कहा, “मैं उस महिला को नहीं जानता और यह भी नहीं जानता कि आप (अभिनेत्री के पोस्ट के बारे में) क्या कह रहे हैं.” वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनके लिए इस मुद्दे पर तब तक टिप्पणी करना सही नहीं होगा जब तक उन्हें यह मालूम न हो जाए कि अभिनेत्री ने क्या किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel