19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाली अभिनेत्री पल्लवी डे ने की आत्महत्या, फ्लैट में पंखे से लटका मिला शव

फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आ रही है. बंगाली अभिनेत्री पल्लवी डे कथित तौर पर कोलकाता के गरफा में अपने फ्लैट में मृत पाई गईं हैं.

फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आ रही है. बंगाली अभिनेत्री पल्लवी डे (Pallavi Dey dies by suicide) कथित तौर पर कोलकाता के गरफा में अपने फ्लैट में मृत पाई गईं हैं. वो टीवी शो ‘मोन माने ना’ में मुख्य भूमिका निभा रही थीं. पुलिस के अनुसार, युवा अभिनेत्री ने आत्महत्या की है. उनकी उम्र मात्र 20 साल थी.

पंखे से लटका मिला शव

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पल्लवी डे अपने फ्लैट में पंखे से लटकी मिली थी. उन्हें बांगुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस कठोर कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इस खबर ने उनके को-स्टार्स को सदमे में छोड़ दिया है. उनके प्रशंसकों को भी गहरा धक्का लगा है.

पल्लवी के साथ दो दिन पहले की थी शूटिंग

‘मोन माने ना’ में भी काम कर चुकीं उनकी को-स्टार अनामित्रा बताब्याल इस खबर से स्तब्ध हैं. उन्होंने दो दिन पहले पल्लवी के साथ शूट किया था. उन्होंने कहा, ”मैं पूरी तरह सदमे में हूं. हमने 12 मई को टेलीविजन शो के लिए शूटिंग की और बाद में उनके साथ बात भी की थी. मुझे अभी भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है.”

नहीं पता किस बात को लेकर वो परेशान थी

टीम के एक अन्य सदस्य ने कहा: “वह दो दिन पहले शूटिंग में शामिल हुई थी और हमें नहीं पता था कि वह किसी बात को लेकर उदास या परेशान थी. मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच नहीं रहीं.”

इन सीरियल्स में दिख चुकी हैं पल्लवी

पल्लवी टेलीविजन धारावाहिक ‘रेशम झांपी’ में एक भावपूर्ण भूमिका निभाते हुए एक घरेलू नाम बन गई थीं. उन्होंने टीवी प्रोजेक्ट ‘अमी सिराजेर बेगम’ में काम किया, जिसमें सीन बनर्जी मुख्य भूमिका में थीं. हालांकि शो कुछ समय के लिए चला, लेकिन पल्लवी और सीन ने पीरियड पीस की मुख्य जोड़ी के रूप में एक अच्छी-खासी फैन फॉलोविंग हासिल की.

Also Read: मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले पुलिस कस्टडी में, शरद पवार के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने का लगा आरोप
‘मोन माने ना’ में निभा चुकीं हैं लीड रोल

बता दें कि, पल्लवी डे वर्तमान में ‘मोन माने ना’ में मुख्य भूमिका निभा रही थी, जिसमें सैम भट्टाचार्य मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अभिनेत्री अंजना बसु शो में एक निगेटिव किरदार निभा रही हैं. पल्लवी के निधन से उनके साथियों के साथ-साथ अन्य कलाकारों को भी गहरा दुख पहुंचा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel