22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vendhu Thanindhathu Kaadu: मनोज बाजपेयी ने फिल्म ‘वेंधु थानिंधथु काडू’ में दी अपनी आवाज,क्या आपने पहचाना?

वेंधु थानिंधथु काडू का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. की हिंदी डबिंग मनोज बाजपेयी ने की है. फिल्म अंग्रेजी में सब टाइटल के साथ इसको पैन इंडिया तमिल रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म दुनिया भर में 15 सितंबर, 2022 को रिलीज हो रही है.

गौतम वासुदेव मेनन की एक्शन सागा ‘वेंधु थानिंधथु काडू’ (Vendhu Thanindhathu Kaadu) ने अपना हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस ट्रेलर की हिंदी डबिंग मनोज बाजपेयी ने की है. जयमोहन की ओर से लिखित, फिल्म दलितों की जीत और दमदार एक्शन ड्रामा है. फिल्म में ए आर रहमान की ओर से एक शानदार साउंडट्रैक और थमराई के गीत हैं. फिल्म में अभिनेता, संगीत निर्देशक और फिल्म निर्देशक तिकड़ी तीसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं.

मनोज बाजपेयी ने ट्रेलर में दिया दमदार आवाज

हिंदी दर्शकों के लिए फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर, निर्देशक गौतम मेनन ने कहा, “हम अपने डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में अनिल थडानी जैसे समझदार व्यक्ति को पाकर बेहद खुश हैं. अच्छे कंटेंट और सुझावों के लिए उनकी गहरी नजर ने हमें अपनी तमिल फिल्म को सबटाइटल के साथ हिंदी दर्शक तक ले जाने में मदद की है. हमें बहुत खुशी है कि मनोज बाजपेयी ने हमारे ट्रेलर के लिए अपनी दमदार आवाज दिया, जो फिल्म में इंट्रोडक्शन कराती है, जिसमे मुथु (एसटीआर के करैक्टर) से निर्माण होती है और जिस दुनिया में वह रहता है बाद में शासन करता है.

फिल्म के गाने हिंदी से तमिल तक होंगे पॉपुलर

मनोज बाजपेयी का एक्शन से भरपूर गैंगस्टर फिल्म के लिए बात करना उनके भीकू म्हात्रे (आरजीवी के सत्या से) करैक्टर के सलीके की तरह है. गौतम ने यह भी कहा, “वीटीके फिल्म का संगीत एक प्रमुख आकर्षण है, एआर रहमान ने हमारे ऑडियो लॉन्च पर लाइव प्रदर्शन किया और उनके साथ काम करना हमेशा एक उम्दा अनुभव रहा है. मुझे खुशी है कि उन्होंने अपने संगीत चार चांद लगा दिए. हमने मेन टाइटल ट्रैक को फिर से तैयार किया है, जो तमिल से हिंदी में सबसे लोकप्रिय गीत है और जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा. यह गीत निश्चित रूप से तमिल में हिंदी में पॉपुलर होगा.”

Also Read: Brahmastra: ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्ड वाइड कमाए 225 करोड़, अयान मुखर्जी बोले- थैंक्यू दर्शक इस प्यार के…
साउथ की फिल्में दुनिया भर में कर रही है शानदार प्रदर्शन

वेल्स इंटरनेशनल मिस्टर इशारी गणेश की ओर से अपनी मूल भाषा तमिल में निर्मित, फिल्म को हिंदी बेल्ट में प्रसिद्ध निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी (एए फिल्म्स) द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है. फिल्म अंग्रेजी में सब टाइटल के साथ इसको पैन इंडिया तमिल रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म दुनिया भर में 15 सितंबर, 2022 को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें