Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कुंभ में दातुन बेचने वाला खूब फेमस है. अपने गर्लफ्रेंड के कहने पर एक लड़का कुंभ में दातुन बेचने लगता है और फिर उससे 40 हजार से अधिक कमा भी लेता है. अब दातुन बेचने वाला डांस शो में अपनी कहानी सुनाई है जिसके बाद मलाइका अरोड़ा ने खूब फटकार लगाई. बता दें कि महाकुंभ 2025 के इस वायरल लड़के का नाम आकाश कुमार यादव है. उन्होंने शो के फाइनल में मलाइका अरोड़ा को शॉक्ड कर दिया. इस शो का विजेता तेजस बना, जिसने ट्रॉफी अपने नाम की
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महाकुंभ 2025के वायरल लड़के ने डांस शो IBD vs SD में अपनी अनोखी कहानी सुनाई, जिसने वहां मौजूद सभी को हंसी में डाल दिया. इस लड़के ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा, “आजकल के जमाने में लड़कियां कहती हैं कि बाबू यह खिलाओ, यह पिलाओ, बर्बाद कर दे रही हैं, लेकिन हमारे बाबू ने असफलता में मेरा साथ दिया.” यह सुनकर मलाइका अरोड़ा शॉक्ड हो गईं, और फिर रेमो डिसूजा ने कहा, “19 साल का यह लड़का इसकी बात लोगों को सुनना चाहिए, खासकर आजकल की युवा पीढ़ी को.”
मलाइका ने चौंकते हुए कहा, “क्या मतलब है कि आजकल की लड़कियां चूना लगाती हैं? हम पागल हैं क्या? दातून बेच रहा है और कहता है चूना हम लगा रहे हैं?” लड़के ने जवाब दिया, “नहीं सर, हम देखे हैं आजकल के लड़कों को रोते हुए”
महाकुंभ 2025 में पहुंचे इस लड़के ने बताया कि कैसे उसने अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर दातून बेचने का बिजनेस शुरू किया और इसने उसे अच्छा मुनाफा दिया. उसने यह भी बताया कि उसने इस बिजनेस की शुरुआत फ्री में की और सिर्फ5 दिनों में 40,000 रुपये कमा लिए. यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंसी में फूट पड़े, क्योंकि इस अनोखी कहानी ने डांस के महाकुंभ में कुछ अलग ही माहौल बना दिया.