Mahakumbh viral girl Monalisa New Song: प्रयागराज कुंभ मेले में मोतियों की माला बेचने वाली मोनालिसा भोंसले रातों-रात स्टार बन गई. मोनालिसा की कत्थई आंखों के दीवाने उन्हें खोजते हुए महाकुंभ पहुंच गए थे. इस मेले ने उन्हें स्टार बना दिया. उनकी सादगी और प्यारी मुस्कान पर लोग फिदा हो गए थे. कुछ महीने पहले उनका पहला म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ रिलीज हुआ था, जिसमें उनके साथ उत्कर्ष सिंह नजर आए थे. अब एक बार फिर से वह अपने नये म्यूजिक वीडियो से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली है. उनके नये गाने का नाम ‘दिल जानिया’ है.
मोनालिसा का लेटेस्ट ट्रैक ‘दिल जानिया’ का टीजर आउट
वायरल गर्ल मोनालिसा का लेटेस्ट ट्रैक ‘दिल जानिया’ का टीजर जारी हो गया है. सॉन्ग में उनके साथ समर्थ मेहता नजर आ रहे हैं. ये एक रोमांटिक गाना है और टीजर भी बहुत प्यारा है. टीजर में दोनों की केमिस्ट्री काफी जच रही है. सॉन्ग को लेजल राय ने अपना आवाज दी है और इसका म्यूजिक राजा हरभजन सिंह ने दिया है. जबकि लिरिक्स गगनदीप सिंह का है. टीजर पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सॉन्ग 8 जनवरी को रिलीज होने वाला है.
यूजर्स के कमेंट्स
म्यूजिक वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कितनी खूबसूरत लग है मोनालिसा. एक यूजर ने लिखा, क्या नसीब है यार. एक यूजर ने लिखा, गाना कब रिलीज होगा. एक यूजर ने लिखा, मोनालिसा मेरी फेवरेट हो गई है.
इन फिल्मों में नजर आएंगी मोनालिसा
महाकुंभ गर्ल मोनालिसा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ और ‘नागम्मा’ जल्द रिलीज होगी. मोनालिसा को मनोज मिश्रा की बॉलीवुड फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए भी साइन किया गया है. वह इवेंट्स और ब्रांड प्रमोशन में भी हिस्सा ले रही हैं. अब वह मुंबई में अपना खुद का घर खरीदने का सपना देखती हैं.

