Laughter Chefs 2: कलर्स टीवी का पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इन दिनों शो से नए कलाकार बाहर हो रहे हैं और धीरे-धीरे पुराने कंटेस्टेंट्स वापसी कर रहे हैं. हाल ही में मन्नारा चोपड़ा की एग्जिट के बाद निया शर्मा और करण कुंद्रा ने शो में कमबैक किया. अब और 2 पुराने कंटेस्टेंट्स शो में एंट्री कर रहे हैं. इससे जानने के बाद शो के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इन दोनों कलकारों ने आते ही स्टार भी जीत लिया है. ऐसे में आइए बताते हैं इनके नाम.
अली गोनी का शो में कमबैक
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में सुदेश लहरी के साथ निया शर्मा नजर आएंगी. निया के पहले अब्दू रोजिक को करण कुंद्रा रिप्लेस कर चुके हैं. लेकिन अब ट्विस्ट यह है कि शो के पुराने कंटेस्टेंट अली गोनी भी लौट आए हैं और आते ही स्टार भी जीत चुके हैं. इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ गया है, जिसमें अली गोनी और गायक राहुल वैद्य पपाराजी को पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सिंगर वीडियो में कह रहे हैं, ‘जो पुराने पार्टनर थे, वो वापस आ चुके हैं. मैं नई जोड़ी से मिलवा रहा हूं जो कि अली और राहुल हैं.’
रीम शेख की दमदार वापसी
अली गोनी के साथ-साथ रीम शेख की भी वापसी हो गई है. हाल ही में उन्हें भी शूटिंग लोकेशन पर स्पॉट किया गया था. उनपर भी स्टार नजर आ रहा था. कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने निया और रीम के कमबैक पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘पुरानी फैमिली वापस आ रही है. अब देखो कितना मजा करते हैं. वह दोनों बहुत एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़े: Laughter Chefs: निया शर्मा ने शो में अपनी री-एंट्री को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- किचन पागलपन के लिए…