Laughter Chef Season 3: कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग कॉमेडी रियलिटी शो लाफ्टर शेफ अपने मजेदार कॉन्सेप्ट और दो सफल सीजन के बाद एक बार फिर दर्शकों को हंसी और मनोरंजन से भरने के लिए तैयार है. शो का तीसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और इसके साथ दर्शकों की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है. यह सीजन भी खाने, कॉमेडी और सेलिब्रिटी तड़के का शानदार मेल पेश करेगा.
इस नए सीजन की बड़ी खासियत है कि सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी जज के रूप में एक बार फिर वापसी कर रहे हैं. अपने जिंदादिल अंदाज, एनर्जी और मशहूर “नमक शमक” जिंगल के लिए पहचाने जाने वाले सोखी न सिर्फ खाने का स्वाद, बल्कि शो में रौनक भी बढ़ाते नजर आएंगे. इस बीच उन्होंने शो की वापसी और अपनी सफलता को लेकर कई बातें साझा की हैं. आइए सबकुछ बताते हैं.
फैंस का प्यार बना सफलता की असली ताकत
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में हरपाल सिंह सोखी ने बताया कि कैसे फैंस का प्यार उनकी सफलता की असली ताकत है. उन्होंने कहा, “फैंस एक कलाकार के सफर का अहम हिस्सा होते हैं. उनकी सराहना आपको और मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है. ये लोग सिर्फ दर्शक नहीं होते, बल्कि जीवन भर के साथी बन जाते हैं.”
हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि सफलता का असली मतलब आत्म-संतुष्टि है, न कि केवल बाहरी प्रशंसा. उन्होंने कहा, “जब इंसान अपने काम से खुश होता है, वही उसकी असली जीत होती है. चाहे वह एक अभिनेता हो या एक शिक्षक, सम्मान और प्यार ही आगे बढ़ने की असली प्रेरणा बन जाता है. “
लाफ्टर शेफ सीजन 3 की वापसी को लेकर क्या कहा?
हरपाल सिंह सोखी ने सीजन 3 की वापसी के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि यह वो पल है जिसका हमें इंतजार था. हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और फैंस की बदौलत ही हम आज जो कुछ भी हैं, वो सब हमारे साथ है. एक बार फिर, मैं यह कहना चाहूंगा कि हम सभी फैंस का सम्मान करते हैं और उनसे प्यार करते हैं.”
शो की प्रीमियर डिटेल्स
- प्रीमियर: 22 नवंबर, 2025
- कब: हर वीकेंड, रात 9 बजे
- कहां: कलर्स टीवी
- स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार पर रात 9:30 बजे

