ePaper

Laughter Chef Season 3 की वापसी पर सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह वो पल है जिसका हमें इंतजार था

6 Nov, 2025 1:58 pm
विज्ञापन
Harpal Singh Sokhi On Laughter Chef 3

शेफ हरपाल सिंह सोखी ने लाफ्टर शेफ्स 3 पर की बात, फोटो- इंस्टाग्राम

Laughter Chef Season 3: लाफ्टर शेफ सीजन 3 एक बार फिर मसालों और कॉमेडी का तड़का लगाने दर्शकों के लिए आ रहा है. शो में सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी जज के रूप में दोबारा वापसी करेंगे. इस बीच उन्होंने शो के कमबैक को लेकर कई बाते की हैं, जिसके बारे में आइए आपको डिटेल में बताते हैं.

विज्ञापन

Laughter Chef Season 3: कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग कॉमेडी रियलिटी शो लाफ्टर शेफ अपने मजेदार कॉन्सेप्ट और दो सफल सीजन के बाद एक बार फिर दर्शकों को हंसी और मनोरंजन से भरने के लिए तैयार है. शो का तीसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और इसके साथ दर्शकों की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है. यह सीजन भी खाने, कॉमेडी और सेलिब्रिटी तड़के का शानदार मेल पेश करेगा.

इस नए सीजन की बड़ी खासियत है कि सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी जज के रूप में एक बार फिर वापसी कर रहे हैं. अपने जिंदादिल अंदाज, एनर्जी और मशहूर “नमक शमक” जिंगल के लिए पहचाने जाने वाले सोखी न सिर्फ खाने का स्वाद, बल्कि शो में रौनक भी बढ़ाते नजर आएंगे. इस बीच उन्होंने शो की वापसी और अपनी सफलता को लेकर कई बातें साझा की हैं. आइए सबकुछ बताते हैं.

फैंस का प्यार बना सफलता की असली ताकत

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में हरपाल सिंह सोखी ने बताया कि कैसे फैंस का प्यार उनकी सफलता की असली ताकत है. उन्होंने कहा, “फैंस एक कलाकार के सफर का अहम हिस्सा होते हैं. उनकी सराहना आपको और मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है. ये लोग सिर्फ दर्शक नहीं होते, बल्कि जीवन भर के साथी बन जाते हैं.”

हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि सफलता का असली मतलब आत्म-संतुष्टि है, न कि केवल बाहरी प्रशंसा. उन्होंने कहा, “जब इंसान अपने काम से खुश होता है, वही उसकी असली जीत होती है. चाहे वह एक अभिनेता हो या एक शिक्षक, सम्मान और प्यार ही आगे बढ़ने की असली प्रेरणा बन जाता है. “

लाफ्टर शेफ सीजन 3 की वापसी को लेकर क्या कहा?

हरपाल सिंह सोखी ने सीजन 3 की वापसी के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि यह वो पल है जिसका हमें इंतजार था. हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और फैंस की बदौलत ही हम आज जो कुछ भी हैं, वो सब हमारे साथ है. एक बार फिर, मैं यह कहना चाहूंगा कि हम सभी फैंस का सम्मान करते हैं और उनसे प्यार करते हैं.”

शो की प्रीमियर डिटेल्स

  • प्रीमियर: 22 नवंबर, 2025
  • कब: हर वीकेंड, रात 9 बजे
  • कहां: कलर्स टीवी
  • स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार पर रात 9:30 बजे

यह भी पढ़ें- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Lifetime Box Office: हिट या फुस्स? 80 करोड़ के बजट पर बनी वरुण-जान्हवी की फिल्म, जानें कितना पहुंचा लाइफटाइम कलेक्शन

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें